InternetTips & Tricks

Instagram Par Followers Kaise badhaye -101% Genuine Trick 2023

insta ke followers kaise badhaye, how to increase instagram followers, kaise badhaye apne followers ,

Introduction:-

Instagram Par Followers Kaise badhaye: सोशल मीडिया से भरे इस दौर मे कोई ही ऐसा होगा जी आपने फॉलोवर्स को बढ़ाना नहीं चाहता हो. यूट्यूब से लेकर फेस्बूक तक, टेलीग्राम से लेकर ट्विटर तक हर कोई अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहता है, अरे इंस्टाग्राम भी तो है न, हाँ उसके भी सभी को फॉलोवर्स बढ़ाने का चस्का लगा हुआ है. आज की हमारी यह पोस्ट भी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए ही है, जिसमे हम आपको Instagram Par Followers Kaise badhaye – 101% Genuine Trick 2023 के बारे मे बताने जा रहे है. तो यदि आप भी चाहते है अपने इंस्टाग्राम आइडी  पर अपने फॉलोवर्स को बढ़ाना, तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Instagram Par Followers Kaise badhaye

दोस्तों यदि आपका भी यही सवाल है की ‘Instagram Par Followers Kaise badhaye’ या ‘How to increase followers on instagram’ तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की आज हम आपको इस पोस्ट मे Instagram Par Followers Kaise badhaye की 2 ट्रिक्स के बारे मे बताएंगे, जिनमे से एक को यदि आप फॉलो करते है तो आप इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते है क्यूंकी उससे जो आपकी id पर फॉलोवर्स आएंगे वह 101% Genuine होंगे जोकि आपकी पोस्ट को लाइक शेयर भी करेंगे. अब यदि बात करे दूसरे तरीके की तो उस ट्रिक से आप अपने फॉलोवर्स लिस्ट के सिर्फ नंबर बढ़ा सकते है. वह सिर्फ दिखने के लिए होंगे, हमारा काम है आपको तरीके बताना, अब जो आपको चाहिए आप फॉलो करे.

Instagram Par Followers Kaise badhaye
Instagram Par Followers Kaise badhaye

Instagram par Followers aise badhaye

Organic तरीका:- दोस्तों यदि आप अपने इंस्टाग्राम पर Organic Followers बढ़ाना चाहते है तो हम आपको बता दे की इसके लिए आपको नीचे दि गई कुछ बताओ का ध्यान रखना होता है.

1- सबसे पहले आपका जो इंस्टाग्राम अकाउंट है Professional Account मे बदलना होगा, इसके लिए आपको Setting मे जाना है वही आपको Professional Account का विकल्प मिल जाता है।

2- आपको अपने instagram को सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे की, Facebook, Twitter, etc. से लिंक करना होगा, इससे आपकी रीच बढ़ेगी और आपके रियल follower बढ़ जाएंगे।

3- आपको अपने अकाउंट पर ऐक्टिव रहना होगा और रोजाना पोस्ट डालनी होगी।

4- आपको अपनी प्रोफाइल पर अपनी Email id को जरूर से add करना होगा।

5- आपकी Location क्या है वह instagram मे जरूर add करे, आप कोई अच्छी लोकैशन भी चुन सकते है।

तो कुछ इस तरह से भी आप अपने इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे और असली के follower बढ़ा सकते है. जिससे आपके अकाउंट का डिलीट होने का खतरा भी नहीं होता है.

ट्रिक्स ओर भी है—-

1- Instagram Par Chat Theme Kaise Lagaye

2- Instagram Par Category Change Kaise Kare?

3- Instagram Par Gift Wala Message Kaise Bheje

4- Instagram par Post ‘Collab’ Kaise Kare

Shortcut तरीका इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने का

अब यदि दोस्तों जैसे की हमने आपको ऊपर बताया है की इससे आपको अकाउंट डिलीट होने का खतरा बना रहता है, तो आप थोड़ा सैफ होकर इसका इस्तेमाल करे. आपको बता दे की दोस्तों यह एक website है जो आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने का दावा करती है. वैसे यह काम भी करती है. आइए जानते है अब इससे कैसे फॉलोवर बढ़ाए.

1- सबसे पहले Canlitakipci.Com की वेबसाईट पर जाए

   Open Website  

2- जैसे आप इस वेबसाईट पर जाते है आपको यह लॉगिन करने का एक बटन मिलता है।

3- अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिंग करे, ध्यान रहे लॉगिंग के लिए कोई Fake Account का इस्तेमाल करे।

4- अब यहाँ आपको सभी तरह के विकल्प मिलते है जैसेकी LIke, Comment, Follower, Reels etc.

5- Follower बढ़ाने के लिए Follower पर क्लिक करे।

6- इसके बाद आप यहाँ पर अपना वह Instagram Account डाले जिसमे आप Follower बढ़ाना चाहते है।

नोट: ध्यान रहे ज्यादा लालच मे ना आए रोजाना 200 तक ही अपने Follower इस website से बढ़ाए।

7- इसमे आपको कुछ प्लांस भी देखने को मिलते है जो आप अपने जरूरत की हिसाब से कर सकते है।

वैसे आपका काम यहाँ से फ्री मे ही बन जाएगा।

यह भी पढे– How to Enable/Disable Vanish Mode in Instagram- ( 2 तरीके )

Organic Follower और Shortcut Follower मे क्या अंतर है

अब यदि दोस्तों बात करे Organic Follower और shortcut follower मे अंतर की तो हम आपको बता दे की जो organic follower होते है वह real follower होते है जोकी आपको अपनी मर्जी से फॉलो करते है आपकी अकाउंट को देखकर और इससे aapके अकाउंट को बेन होने का खतरा भी नहीं होता. वही यदि आप Shortcut तरीके से follower बढ़ते है तो वह सिर्फ एक तरह के नंबर होंगे जो ना आपको लाइक करेंगे और ना ही कमेन्ट, और इससे आपका अकाउंट डिलीट होने का भी खतरा बना रहता है.

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे Instagram Par Followers Kaise badhaye की जानकारी देते हुए 2 ट्रिक्स के बारे मे बताया और आपको अच्छे से समझाया भी है. यदि आप हमारी माने तो आप पहला तरीका की इस्तेमाल करे उससे आप अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ओर भी करके दिखा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button