News

YouTuber Agastya Chauhan Death – बड़े Youtuber की Bike Accident मे हुई मौत?

Agastya Chauhan, YouTuber Agastya Chauhan Accident, Accident YouTuber Agastya Chauhan live video

Introduction:-

YouTuber Agastya Chauhan Death: हम अपने जीवन को स्वारने के लिए हमेशा वह काम करते है जिसमे हम परफेक्ट होते है या फिर मन मे उसे करने का सपना होता है. लेकिन कभी-कभी यह सपना भी मौत मे बदल जाता है. ठीक वैसे ही Agastya Chauhan के साथ हुआ जोकि high speed राइडिंग के लिए मशहूर थे और वही उनकी मौत का कारण भी बनी, जी हाँ दोस्तों आज हम आपको इस लेख मे यही बताने वाले है की Agastya Chauhan जोकि एक बहुत बड़े youtube भी थे उनकी विडिओ शूटिंग के दोरान Accident हो गया हूर उनकी मोके पर ही मौत हो गई. आइए आपको और डिटेल्स मे बताते है।

YouTuber Agastya Chauhan

बता दे की Agastya Chauhan उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे जोकि काम के शीलसिले मे फिलहाल दिल्ली रहते थे. यदि बात करे इनके Youtube channel के नाम की तो इनके चैनल का नाम PRO RIDER 1000 है. इस चैनल पर 12 लाख से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर है. Agastya Chauhan ने अपना आखिरी विडिओ 16 घंटे पहले ही डाला था जिसमे लिखा था की वो जल्द ही दोस्तों के साथ दिल्ली पहुचने वाले है. जो आप चैनल पर जाकर देख सकते है.

YouTuber Agastya Chauhan Accident

ATM Card New Rule: ATM रखने वाले ध्यान दें बैंक ने बदल दिया पैसे निकासी का ये नियम ?

YouTuber Agastya Chauhan Accident

बता दे की YouTuber Agastya Chauhan विडिओ के सिलसिले मे विडिओ को शूट करने अगर गए थे. वहाँ से वह यमुना एक्स्प्रेसवे के रास्ते दिल्ली आ रहे थे. बताया जा रहा है की YouTuber Agastya Chauhan एक प्रोफेशनल बाइकर थे. इन्होंने Ninja Super bike खरीदी थी जिससे की 300 किमी की रफ्तार से चला जा सकता है. लेकिन इतनी रफ्तार के साथ बाइक को हर कोई कंट्रोल नहीं कर सकता है और यह जानलेवा भी हो सकता है. YouTuber Agastya Chauhan अपनी हर विडिओ मे डिसक्लेमर डालते थे की तेज रफ्तार जानलेवा हो सकती है लेकिन उन्हे यह नहीं पता था की यह उनके साथ ही होने वाला है.

जैसा की हमने आपको बताया की YouTuber Agastya Chauhan आगरा से दिल्ली आ रहे थे और वह बाइक पर थे वही पर उन्होंने अपनी सेफ़्टी के लिए हेलमेट भी लगाया हुआ था. लेकिन बताया जा रहा है की YouTuber Agastya Chauhan की बाइक की रफ्तार 300 हो चुकी थी और ऐसे मे वह अपना कंट्रोल खो बैठे और एक डिवाईडर से बैके टकरा गई है बाइक तहस नहस हो गई क्यूंकी इतनी रफ्तार के साथ आप अंदाजा लगा सकते है क्या हुआ होगा. ऐसे मे YouTuber Agastya Chauhan की मोके पर ही मौत हो गई.

प्रफेशन बना मौत का कारण?

मान लिया की ज़िंदगी को जीने के लिए अपना प्रफेशन होना जरूरी है लेकिन ऐसे प्रफेशन का फायदा ही क्या जो मौत का कारण बन जाए. आज जो भी इनकी विडिओ को देख रहा है दुखी हो रहा है. लेकिन ज़िंदगी है समय के साथ सब ठीक हो जाता है लेकिन हमे हमेशा वही काम करना चाहिए जो सुरक्षित हो. इस बारे मे आपकी क्या राय है हमे कमेन्ट मे जरूर बताए. आज के लिए बस इतना ही मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘घर रहे सुरक्षित रहे’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button