Internet

How to Check PF Claim Status | PF Claim Status kaise Check Kare

Introduction:-

How to Check PF Claim Status: यदि दोस्तों आपने भी अपने PF को निकालने के लिए आवदान किया है और वह पैसा आपके खाते मे आने मे टाइम ले रहा है या फिर आपको जितना समय मिला है उससे ज्यादा समय हो चुका है तो ऐसे मे आपको Claim Status को चेक करने की जरूरत पड़ती है जिससे की आप पता कर सकते है की जो आपने PF निकालने के लिए आवेदन किया है वह कहीं रिजेक्ट तो नहीं हुआ है. तो यदि आप भी अपना PF Claim Status Check करना चाहते है और आपको नहीं पता की ‘PF Claim Status kaise Check Kare’ या ‘How to Check PF Claim Status’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है।

PF Claim Status kaise Check Kare

अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता की ‘PF Claim Status kaise Check Kare’ या ‘How to Check PF Claim Status’ तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की यदि नौकरी चालू रहने के दौरान भी अगर आपनें किसी काम के लिए एडवांस पीएफ निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो 3 दिन के भीतर पैसे मिल जाने चाहिए। ऑफलाइन आवेदन करने पर भी 2 से 3 हफ्तों में पैसा आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाना चाहिए। लेकिन, कभी-कभी आवेदन आपका पैसा समय से नहीं मिल पाता है या फिर रिजेक्ट हो जाता है.

How to Check PF Claim Status | PF Claim Status kaise Check Kare

ऐसे में अपने आवेदन (claim) पर हुई प्रक्रिया को जानने के लिए पीएफ क्लेम का स्टेटस चेक करने की जरूरत पड़ती है जोकि आप खुद अपने मोबाईल या लैपटॉप से कर सकते है. आइए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Google Pay se Personal Loan Kaise Le 

How to Check PF Claim Status

1- कंप्यूटर या मोबाइल पर UAN Portal खोलें। इसका लिंक है—https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

2- अब आपको यहाँ पर अपना UAN नंबर, पासवॉर्ड और Captcha फिल करना होगा।

3- इसके बाद Login पर टैप करे।

4- अब यहाँ आपके समाने एक नया पेज ओपन होता है।

5- आपको यहाँ पर Online Services का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

6- अब यहाँ आपके समाने कुछ विकल्प निकल कर आते है।

7- यहाँ आपको TRACK CLAIM STATUS का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

8- अब आपके समाने एक नया पेज ओपन होगा।

9- अब आप यहाँ अपना Claim Status देख सकते है आपका आवेदन रिजेक्ट हुआ या नहीं चेक कर सकते है।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप इन आसान स्टेप्स की मदद से अपना PF Claim Status check कर सकते है।

Google Pay और Phone Pay मे UTR Number कैसे चेक करे

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपना PF claim status चेक कर सकते है यदि आपने अपना pf निकालने के लिए आवेदन किया है तब, आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button