News

Google Pay और Phone Pay मे UTR Number कैसे चेक करे | How to Check UTR Number in Google Pay and Phone Pay?

UTR NUmber Check kaise kare, phone pay, google pay, online, transaction

Introduction:-

Google Pay और Phone Pay मे UTR Number कैसे चेक करे: इंटरनेट के इस दौर मे अब सभी काम आप अपने फोन से कर सकते है. यहाँ तक की अब आप अपने फोन से किसी बैंक मे जाए बिना ही Google Pay और Phone Pay जैसी Apps से ऑनलाइन transaction भी कर सकते है. लेकिन कई बार ऐसा होता है की जब आप किसी के पास google pay या phone pay से पैसे भेजते है तो वो आपके खाते से तो कट जाते है लेकिन जिसे बेजे है उसके पास नहीं जाते है. वैसे तो आपका UPI से अटका हुआ पैसा 48 घंटों के अंदर वापस आ जाता है लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पता है. फिर आप उसकी शिकायत करते है और उसके लिए आपसे UTR नंबर मांगा जाता है. अब यह UTR नंबर क्या होता है और कैसे आप इसे निकाल सकते है, आइए जाने।

UTR Number क्या होता है। What is UTR Number ?

अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता की UTR Number क्या होता है या What is UTR Number तो हम आपको बता दे की जब भी आप किसी एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा भेजते हैं तो उसका रिकॉर्ड दर्ज हो जाता है। इस रिकॉर्ड में उस लेन-देन (Transaction) का एक विशेष नंबर भी शामिल होता है। ये विशेष नंबर, हर लेन-देन के लिए एकदम अलग (अद्वितीय-Unique) होता है। दो बैंक अकाउंटों के बीच लेन-देन के इसी नंबर को Unique Transaction Number या अद्वितीय लेन-लेन संख्या कहते हैं। शॉर्टकट में इसे UTR नंबर कहते हैं. अब इसे आप कैसे पता कर सकते है आइए आपको बताते है।

Google Pay और Phone Pay मे UTR Number कैसे चेक करे

Google Pay मे UTR Number कैसे चेक करे?

अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की ‘Google Pay मे UTR Number कैसे चेक करे’ या ‘How to Check UTR Number in Google Pay’ तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे फोन मे Google Pay को ओपन करे।

2- अब यहाँ सबसे नीचे आए।

3- यहाँ आपको एक Show Transaction history का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- इसके बाद आपके सामने वह सभी हिस्ट्री आ जाती जो आपने लेन-देन किया है।

5- अब यहाँ उस पर क्लिक करे जिसका आप UTR नंबर चाहते है।

6- इसके बाद आपको यहाँ पर UTR नंबर देखने को मिल जाता है।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपने Google pay पर उस Transaction का UTR नंबर चेक कर सकते है। चलिए अब आपको Phone Pay का UTR नंबर चेक कैसे करे बताते है।

खबरे ओर भी है—

Ration Card: अचानक इन लोगों का राशन कार्ड किया रद, कड़ी कार्यवाई, तुरंत देखे लिस्ट मे अपना नाम? 

Ration Card Good News – राशन कार्ड वाले तुरंत ध्यान दे सरकार ने किया 2 नए नियम का ऐलान

ATM Card New Rule: ATM रखने वाले ध्यान दें बैंक ने बदल दिया पैसे निकासी का ये नियम ?

Phone Pay मे UTR Number चेक कैसे करे?

अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की ‘Phone Pay मे UTR Number कैसे चेक करे’ या ‘How to Check UTR Number in Phone Pay’ तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले फोन मे Phone Pay को ओपन करे।

2- अब आपको यहाँ पर सबसे नीचे राइट साइड कॉर्नर मे History का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

3- अब यहाँ आपके सामने सभी लेन-देन की हिस्ट्री आती है।

4- जिस किसी का भी आपको UTR नंबर चाहिए, क्लिक करे।

5- अब यहाँ आपको उसका UTR Number देखने को मिल जाता है।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने Phone pay मे UTR नंबर को चेक कर सकते है।

Conclusion:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे Google Pay और Phone Pay मे UTR Number कैसे चेक करे की जानकारी दी है. आप कुछ इसी तरह से अपना UTR नंबर चेक कर सकते है. बता दे की वैसे तो इसका नाम आपको वहाँ पर UPI transaction ID के नाम से मिलता है, लेकिन इसे UTR नंबर बोलते है। आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button