News

Virat Kohli-Gautam Gambhir की क्यूँ हुई लड़ाई ? जानिए पूरी कहानी ?

Fight, IPL, Virat kohli, Gautam Gambhir, LSG, RCB, 2023

Introduction:-

Virat Kohli-Gautam Gambhir: जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की IPL चल रहा है और यह IPL सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लीग होता है जिसे हर कोई देखता है. बता दे की कल रात RCB vs LSG का मैच था जिसमे की RCB क कप्तान भारत के जाने माने दिग्गज प्लेयर विराट कोहली थे वही दूसरी तरफ LSG के कोच भारतीय खिलाड़ी जिनकी अपनी ही अलग पहचान है Gautam Gambhir थे. यदि बात करे कल के मैच को किसने जीता तो हम आपको बता दे की कल का मैच RCB ने जीता है. लेकिन हम आपको यह नहीं बता रहे है हम बात करने वाले है कल मैच खत्म होने के दौरान RCB vs LSG Fight की जोकि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच देखने को मिली. तो ऐसा क्या हुआ जिससे ये दोनों भारतीय प्लेयर आपस मे भीड़ गए, जानेंगे सब कुछ डिटेल्स मे चलिए जाने।

RCB vs LSG Fight

जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की कल के IPL match मे विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस मे भीड़ गए जिसकी कुछ खास वजह तो सामने नहीं आई लेकिन यह हुआ कैसे इसकी जानकारी हम आपको बताते है. बात यूं हुई के RCB ने LSG को हरा दिया और जैसा की आपको पता होगा की मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते है. तो जब विराट कोहली ने lsg के खिलाड़ी नवीन से हाथ मिलाया तो उन्होंने विराट कोहली के हाथ को गुस्से मे छोड़ा, जिसके बाद कोहली को गुस्सा आया और वहाँ पर थोड़ी बात चित हुई, इसके बाद जब हाथ मिलाने का सिलसिला खत्म हुआ तब, LSG के प्लेयर कायरमेर विराट कोहली से कुछ टिप्स ले रहे थे, तभी पीछे से आकर गौतम गंभीर ने विराट कोहली से दूर कर दिया और वापस ले जाने लगे.

Virat Kohli-Gautam Gambhir

इसी बीच कोहली ने उधर से कुछ कहा और गौतम ने भी उसका जवाब दिया और इसी बात चित को गुस्से मे बाद दिया वही पर ही अमित मिश्रा ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बढ़ी नजदीकियों को दूर किया. इसके साथ यह बात यही पर खत्म होती है.

UPI Payment New Update: ऑनलाइन पेमेंट GPay, PhonePay, Paytm वालों बड़ी खुशखबरी ध्यान दें?

विराट का हाथ नवीन ने गुस्से मे क्यू छोड़ा?

यदि बात कर नवीन ने विराट का हाथ गुस्से मे क्यूँ छोड़ा तो इसकी एक वजह है की गेम के दौरान नवीन और कोहली की बहस हो गई थी जिसका गुस्सा जाहीर करते हुए नवीन ने कोहली का हाथ गुस्से मे छोड़ा था. यही था आज की इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे।

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button