News

Mobile App Banned : मोबाईल चलाने वाले ध्यान दें 3500 एप हुए बैन सरकार ने किया ये आदेश?

Introduction:-

Mobile App Banned: जैसा की आप सभी जानते है की Google अपने यूजर्स की प्राइवसी का कितना अधिक ध्यान रखता है. इसी के चलते गूगल ने अपने प्लेटफ़ॉर्म से करीब 3500 Apps को बैन कर दिया है वही पर ही सरकार ने इन अप्प्स के प्रति नया आदेश जारी किया है. गईगले ने धोका दड़ी करने वाले कूल 3500 Apps को बिल्कुल हटा दिया है और यह सभी अप्प्स ऐसी थी जोकि Loan देती थी, जब आप इन अप्प्स से ठगे जाने वालों  के चेहरे देखेंगे तो आप भी चोंक उठेंगे, आज के इस लेख मे हम आपको पूरी जानकारी देंगे, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

Mobile App Banned

जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की आज हम आपको इस पोस्ट Mobile App Banned के बारे मे बताने वाले है. दरअसल गूगल समय=समय पर ध्यान देता रहता है और ऐसी अप्प्स जो की यूजर्स के लिए हानिकारक साबित होती है उन्हे हटा देता है ऐसे ही 2022 मे उसने एक बार पहले भी किया था और ऐसी ही बहुत सारी अप्प्स को हटा दिया गया था, लेकिन इस बार गूगल ने सिर्फ उन apps को ही नहाई हटाया बल्कि उनके अकाउंट को ही हटा दिया है. गूगल ने ऐसा अपने यूजर्स के सेफ़्टी को ध्यान मे रखते हुए किया है.

Mobile App Banned

बता दे की गूगल प्ले स्टोर लोन देने के नाम पर ठगी जाने वाली अप्प्स पर एक्शन ले रही है. इसके साथ ही गूगल ने 14.3 लाख अप्प्स को प्ले स्टोर से हटाया है. यह सभी अप्प्स लोगों के साथ धोका दड़ी और ठगी का काम कर रही थी. और गूगल के किसी भी नियम का पालन नहीं कर रही थी. गूगल प्ले स्टोर पर उन अप्प्स को ही जगह देता है जो उसके नियमों का पालन करती है।

क्यू हटाया गूगल ने इन सभी अप्प्स को ?

गूगल प्ले स्टोर पर उन अप्प्स को ही जगह देता है जो उसके रूलस को फॉलो करती है यदि वह उसके नियमों का पालन नहीं करती है तो गॉगले उसे अपने प्लेटफॉर्म से हटा देता है. बता दे की गूगल ने इस बार केवल एप को ही नहीं हटाया बल्कि उनके साथ 1.73 लाख अकाउंट को भी रिमूव कर दिया है. गूगल ने बताया की इन सभी अप्प्स ने लोगों के साथ लगभग 16 हजार 350 करोड़ की ठगी की है. इसलिए इन्हे गूगल ने हटा दिया है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया की कैसे गूगल प्ले स्टोर ने आपकी सेफ़्टी के लिए बहुत सारी अप्प्स को अपने प्लेटफ़ॉर्म से हटा दिया है. आशा करते हो आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

खबरे ओर भी है—-

संपत्ति बंटवारे पर सरकार का नया आदेश

PM Kisan Yojana: सम्मान निधि के किसानों के लिए खुशखबरी, खाते में 6000 नहीं, मिलेंगे 9 हजार रुपये ?

EPFO PF Interest Update : EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द ही खाते में आएंगे ₹81000?

Ration Card: अचानक इन लोगों का राशन कार्ड किया रद, कड़ी कार्यवाई, तुरंत देखे लिस्ट मे अपना नाम?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button