Internet

EPFO Miss Call Service: मात्र एक मिस्ड कॉल से पता करे अपना PF Balance 1 मिनट मे, EPFO ने बताया तरीका?

pf balance check number, pf balance check missed call number, phone se pf balance check kaise kare

Introduction:-

EPFO Miss Call Service: जैसा की आप सभी जानते है की आपकी महीने भर की सैलरी से कुछ पैसे काट लिए जाते है जो आपको PF ( Provident Fund ) कहलाता है. यह आपके खाते मे जमा होता रहता है जिसे आप जरूरत पड़ने पर एक साथ निकाल सकते है. EPFO ( Employees Provident Fund Organization) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए लगातार कदम उठा रहा है. ऐसे मे सभी ऑनलाइन शुरू कर दिया है लेकिन आज से पहले आपको यदि अपना PF खाता चेक कराने के लिए बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब आपको अपना PF Balance check करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नही है, अब EPFO ने Miss Call Service शुरू कर दी है जिससे PF धारक अपने फोन से ही एक नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपना PF balance check कर सकता है.

अब क्या है यह नंबर और कैसे आप अपने PF balance को check करेंगे, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

EPFO Miss Call Service

जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की अब EPFO ने Miss Call Service शुरू कर दी है जिससे pf धारक अब अपने फोन से ही अपना pf balance sms और मिस्ड call द्वारा प्राप्त कर सकता है. आपका pf balance कितना है इसकी जांच आपको हर महीने करते रहना चाहिए, ऐसा करने से आपको पता चलता है की हमारे पैसे हमारे pf खाते मे जुड़े है या नही. आपको आपकी जानकारी के लिए बताया दे की पिछले साल ऐसे बहुत से pf धारक थे जिनके पैसे सैलरी से तो काटे गये लेकिन उन्हे pf खाते मे जोड़ा नही गया, जिसके बाद अब EPFO ने Miss call service को लागू किया है. तो यदि आप भी अपना pf balance miss call देकर चेक करना चाहते है तो उसके लिए आपके पहले यह काम होने जरूरी है.

EPFO Miss Call Service

Miss Call से PF Balance चेक करने से पहले देखनी होगी ये बात?

यदि आप अपना PF Balance miss call से check करना चाहते है तो उसके लिए आपको इन शर्तों का ध्यान रखना होगा।

1- आपका मोबाईल नंबर EPFO पोर्टल पर UAN से जुड़ा होना चाहिए।

2- आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की KYC होनी चाहिए।

यदि आपके यह दोनों काम है तो चलिए अब आपको बताते है Miss Call se pf balance check kaise kare.

यह है Pf Balance check miss call number

जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की आप अपने PF balance को एक टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल द्वारा पता कर सकते है इसके लिए आपको आपके PF खाते से जो फोन नंबर लिंक है उससे आपको 011-22901406 पर कॉल करना होगा, इस नंबर पर 2 बार रिंग बजने के बाद यह कॉल कट जाएगा अब आपके नंबर पर एक SMS आएगा जिस पर आपके खाते की पूरी जानकारी होगी. तो कुछ इस तरह से आप अपने PF balance को चेक कर सकते है वो भी सिर्फ के मिनट मे, अब आइए आपको बताते है की आप SMS द्वारा भी कैसे पता कर सकते है अपना PF balance.

यह भी जाने—

Driving Licence Renewal kaise kare online

Aadhar Card me Address Change kaise kare Online

Ration Card Download Kaise Kare Online

SMS से ऐसे चेक करे अपना PF Balance

अब यदि दोस्तों आप अपना PF Balance SMS द्वारा चेक करना चाहते है तो उसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1- फोन के Text Message को ओपन करे।

2- अब यहाँ आपको एक Message टाइप करना होगा जो कुछ इस प्रकार है।

3- आपको यहाँ लिखना है EPFOHO UAN HIN

4- जहां पर HIN है वहाँ पर आप अपनी भाषा के शुरू के 3 अक्सर रखने है जैसे – ENG, TAM, BAN

5-कुछ इसी तरह से, अब ये करने के बाद आपको इस Message को PF Balance जुड़े नंबर से।

6- 7738299899 पर भेज देना है।

ध्यान रहे यदि आपका नंबर जिससे आपने यह मैसेज किया वह आपके pf खाते से जुड़ा नही तो आप pf balance check नही कर सकते है।

निष्कर्ष:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे pf balance check करने के 2 तरीके बताए है SMS द्वारा और Miss Call द्वारा, अब आपको किसी के पास जाने की जरूरत नही है आप कुछ इन नंबर और मैसेज द्वारा अपने pf balance की जांच कर सकते है। आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button