Android

सावधान: Blast हो सकता है आपका Smartphone, करते है आप सभी ये गलतियाँ जाने और रहे सतर्क ?

Introduction:-

Smartphone Blast Reason: हमारी निजी ज़िंदगी मे जितना महत्वपूर्ण स्मार्टफोन हो गया है यह उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है. आपने अक्सर स्मार्टफोन के पटकने या कहे तो blast होने के किस्से सुने होंगे. अक्सर लोग इस बात को लेकर थोड़ा डर जाते है फोन को हाथ मे लेने मे भी कतराते है और साथ ही उनके मन भी ढेर सारे सवाल खटकते रहते है जैसे की फोन ब्लास्ट क्यूँ होता है, क्या कोई तरीका है जिससे स्मार्टफोन ब्लास्ट होने से बच सके.

तो यदि आप भी इन्ही लोगों मे से है तो आज आपका हमारी इस पोस्ट मे तह दिल से स्वागत है नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ‘शुभम’ और आज मे आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसे टिप्स दूंगा जिससे आपके मन मे फोन ब्लास्ट होने का डर कतई खत्म हो जाएगा लेकिन शर्त है की आपको जो भी बाते यहाँ बताई जाए उन्हे आप नजरंदाज न करे. बस जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

क्यूँ होता है फोन ब्लास्ट ?

आपने कई दफा देखा और सुना होगा की इसका फोन ब्लास्ट हो गया उसका फोन ब्लास्ट हो गया, और आपने यह जानने की भी भरपूर कोशिश की होगी की आखिर फोन ब्लास्ट हो कैसे जाता है. तो हम आपको इस सवाल के जवाब मे एक बात बोलना चाहेंगे की जब आप अपने फोन पर ज्यादा लोड डालते है तो आपका फोन Overheating करता है और बैटरी फुल जाती है और कई बार यह ज्यादा होने की वजह से आपके फोन को ब्लास्ट कर देती है. तो कुल मिलाकर बात यह है की आपका फोन Overheating करने के कारण ब्लास्ट हो जाता है.

Smartphone Blast Reason

अब यहाँ कुछ लोगों के मन सवाल होंगे जैसे की- हमे अपने फोन को overheating से कैसे बचना चाहिए या फिर वह कॉनसी खास बाते है जो हमने अपना स्मार्टफोन यूज करने पर ध्यान मे रखनी चाहिए तो कोई बात नहीं आपको सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. आइए आपको बताते है.

इन बातों का रखेंगे ध्यान तो कभी नहीं होगा फोन ब्लास्ट ?

सबसे पहले तो हम आपको बता दे की जब हम आपको यह कुछ टिप्स बताएंगे तो शायद हो सकता है आपको लगे की यह तो छोटी मोटी बातें है लेकिन सच कहे तो स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने की असल वजह यही बाते होती है. आइए जाने Smartphone Blast Reason. 

यह भी जरूर पढे ……….

बड़ी खुशखबरी: 7 हजार रुपए सस्ता मिल रहा iPhone 14, ऐसे मिलेगा बड़ा फायदा?

कभी भी अपने फोन को किसी अन्य चार्जर से चार्ज न करे ?

जब आप मार्केट मे कोई फोन खरीदने जाते है तो आपको उस फोन का अरिजनल चार्जर भी दिया जाता है तो आपको हमेशा ध्यान यही रखना है की कभी भी ऐसा नहीं करना है की कभी वह चार्जर लगा लिया तो कभी दूसरा, ऐसा करने से फोन की बैटरी खराब होती है और फोन हीट भी करने लगता है . इस वजह से भी फोन ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है.

फोन चार्जिंग के समय ये काम कतई न करे?

जब आपके फोन की बैटरी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाती है तो आप Game, Reels, Whatsapp Chat या phone call चार्जिंग पर लगे-लगे ही करना पसंद करते है जोकी बेहद ज्यादा गलत बात है. आपको कभी भी फोन को चार्जिंग पर लगाते समय यह सब नहीं करना चाहिए और यहाँ पर हमेशा एक और बात का ध्यान रखना चाहिए की फोन को चार्जिंग पर लगाने के बाद आप सोये नहीं मतलब की उसे लंबे समय तक चार्जिंग पर न लगाकर रखे. जब आप अपने फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसमे Multitasking करते है तो फोन के GPU पर लोड पड़ता है और वह Heat करने लगता है जोकी फोन ब्लास्ट होने का कारण बन सकता है.

यह भी जाने—

काम की बात: कभी भी ignore न करे WhatsApp की ये बाते नहीं तो पड़ सकती है बड़ी मुशीबत?

आपके फोन मे ये कमी तो तुरंत कराए इसे दूर ?

यदि आपका फोन अपने आप ही बहुत ज्यादा हीट कर रहा है तो उसे उस फोन के care पर ले जाए और उन्हे वह दिक्कत बताए, अक्सर आप इस बात को नजरंदाज कर देते है जोकी बहुत ही बड़ी गलती है यदि आपका फोन हीट कर रहा है तो उसे तुरंत ठीक करने के लिए भेजे या फिर कोई दूसरा फोन खरीदे क्यूँकी यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे (Smartphone Blast Reason )फोन ब्लास्ट होने की वजह और कुछ सावधानियाँ के बारे मे बताया है जिसका यदि आप ध्यान रखते है तो आपका फोन कभी भी ब्लास्ट नहीं हो सकता है, आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button