Tips & Tricks

Rakshabandhan Subh Muhurat 2022 : जाने इस रक्षाबंधन अपने भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त ?

Introduction :-

तो नमस्कार दोस्तो । जैसा की आप सब को पता है भाई -बहन का सबसे पवित्र त्योहार रक्षाबन्धन आने वाला है,  Rakshabandhan Subh Muhurat 2022 जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ इस पूरी पोस्ट मे जिसमे आज हम आपको बताने वाले है।की इस  Rakshabandhan Subh Muhurat 2022 , जाने इस रक्षाबंधन अपने भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त ओर क्यो नही बांध सकते है किसी भी समय राखी , ओर अगर आप बिना मुहूर्त के राखी बांधते हो तो क्या हो सकता है । ये सारी जानकारी लेने के लिए पढे हमारी आज की नयी पोस्ट Rakshabandhan Subh Muhurat 2022  जाने इस रक्षाबंधन अपने भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त ।

 Rakshabandhan Subh Muhurat 2022 :

 रक्षाबंधन भाई-बहन का त्योहार होता है. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है. लेकिन इस साल सभी लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि रक्षाबंधन 11 अगस्त को या फिर 12 अगस्त कब है. अगर आपके मन में भी रक्षाबंधन को लेकर उलझना है तो इस लेख में हम आपको बताएंगे रक्षाबंधन की सही तारीख और शुभ मुहूर्त. आइए जानते हैं पंचांग के अनुसार कब है रक्षाबंधन और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त.

यह भी जाने —- 

रखते है सावन मे सोमवार व्रत तो भूलकर भी न करे ये काम, नहीं तो पड़ सकता है पछताना, जाने व्रत रहने का सही तरीका? —

11 अगस्त या 12 अगस्त कब है रक्षाबंधन :-

ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को है. क्योंकि इसी दिन पूर्णिमा है. पंचांग के अनुसार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है. 12 अगस्त को सुबह 7 बजे पूर्णिमा खत्म है ऐसे में रक्षाबंधन  11 अगस्त को है. 11 अगस्त को ही राखी बांधी जाएगी.

किस समय बांधे राखी :-

ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को है. क्योंकि इसी दिन पूर्णिमा है. पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है. 12 अगस्त को सुबह 7 बजे पूर्णिमा खत्म है ऐसे में रक्षाबंधन  11 अगस्त को है. 11 अगस्त को ही राखी बांधी जाएगी.

rakshabandhan subh muhurat 2022
rakshabandhan subh muhurat 2022

बिना मुहूर्त के क्यो नही बांध सकते राखी :-

ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन के दिन भद्र संयोग है. भद्र काल के दौरान राखी बांधना अशुभ माना जाता है. भद्र काल में मांगलिक कार्य और शुभ काम करने की मनाही होती है. ऐसे में 12 बजकर 30 मिनट के बाद ही शुभ मुहूर्त शुरू होगा. ऐसे में आप 1 बजे से रक्षाबंधन का त्योहार मना सकते हैं.

ये भी जाने —

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana : बेरोजगार युवाओ के लिए खुद का रोजगार करने का सुनहरा मोका ?

हिंदू मान्यता के अनुसार भद्रा काल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं, इसलिए भद्रा काल के समय राखी बंधवाना अच्छा नहीं माना जाता है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि भद्रा काल में किए गए कार्य अशुभ होते हैं और उनका परिणाम भी अशुभ होता है, इसलिए भद्रा काल के समय कभी भी भाइयों को राखी नहीं बांधनी चाहिए

हमारी पोस्ट ध्यान से पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद , आशा करते है आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी । ऐसी ही जानकारी वाली पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वैबसाइट hindimeread.in पर आना न भूले ।

धन्यवाद

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button