Other

How To link Voter Id In Aadhar Card | Voter Id Ko Aadhar Card Se Link Kaise kare

Introduction:-

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की हमारी इस पोस्ट में अब वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना हुआ बहुत जरुरी आज की इस पोस्ट में हम अपको बताएगा How To link Voter Id In Aadhar Card या Voter Id Ko Aadhar Card Se Link Kaise kare ,चुनाव आयोग ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान चलाया है,आयोग का यह दावा है की इससे चुनाव में  धांधली नही होगी तो दोस्तों चलये जानते है वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कैसे करना है

Voter Id ko Aadhar Card Se Link Online:

चुनाव के वक्त देश में फर्जी वोटिंग को लेकर बहुत से मामले सामने आते है इस पर रोक लगाने के लिए आयोग ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की सुरवात कर दी है, Voter Id Ko Aadhar Card से लिंक करने को लेकर देश में एक अभियान चलाया जा रहा है,इससे पारसर्शी मतदाता की लिस्ट बनाने में मदद मिलेगी, इसकी मदद से एक क्षेत्र में एक ही व्यक्ति के नाम की पंजीकरण की पहचान होगी,साथ ही अगर मतदाता एक से आधिक बार मतदान करता है तो उसका भी पता लग सकता है,

How To link Voter Id In Aadhar Card | Voter Id Ko Aadhar Card Se Link Kaise kare

 Aadhar Card ko Voter Id Se link Online Kaise Kare:

How To link Voter Id In Aadhar Card या Voter Id Ko Aadhar Card Se Link Kaise वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना हुआ बहुत ही आसन जिनको यूज करके आप अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है,

1- अब आपको अपने फ़ोन में राष्ट्रीय वोटर्स सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in  पर जाना होगा,

2- इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको इसके होम पेज पर मतदाता सूचि पर क्लिक करना होगा,

3- अब अपको अपनी वोटर आईडी खोजने के लिए आपसे पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी,

4- इसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमे अपको अपने आधार कार्ड की सभी जानकारी दर्ज करनी है,

5- आधार कार्ड की सभी जानकारी भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक otp आएगा उस otp को दर्ज करने के बाद submit पर क्लिक करे,

6- submit करने के बाद आपके सामने आपकी वोटर आईडी का  status खुल जाएगा उसमे आप देख सकते है की आपकी वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक हो गई है,

Voter Helpline Application Se Voter Id ko Aadhar Card Se Online Link Kaise Kare:-

दोस्तों 5 मिनट में कर सकते है अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक बस करना होगा एक छोटा सा काम आए जानते है,

1- आपको एक एप्लीकेशन को आपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है  voter helpline application,

2- application को install करने के बाद आपको इस application को ओपन करना है,

3- application को ओपन करने के बाद आपको voter registration क्लिक करना होगा,

4- अब आपको सबसे निचे Electoral Authentication from 6B पर क्लिक करना होगा,

5- अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा उसमे अपको सबे निचे Let Start पर क्लिक करना है,

6- फिर आपको एक नंबर डालना होगा और सेंड OTP पर क्लिक करना होगा, OTP को डालने के बाद अपको Verify पर क्लिक करना है,

यह भी पढ़े……….

Masked Aadhaar Card Download kaise kare | How to Download Masked Aadhaar Card 

7- अब आपके सामने दो  option आएगा अगर अपको अपने वोटर आईडी का नंबर पता है तो आप पहला आप्शन पर क्लिक करना है और अगर नहीं पता है तो दुसरे पर,

8- अब आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का नंबर डालना होगा,और आपने स्टेट को Select करने के बाद Fetch Details पर क्लिक करना है ,

9-  अब अगर अपने सभी जानकारी सही दर्ज की है तो आपके सामने आपके वोटर आईडी की पूरी जानकारी आ जाएगी फिर अपको next पर क्लिक करना होगा,

10- अब एक next page ओपन होगा उसमे अपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपनी Email आईडी और झा आप रहते है वह का नाम डेन के  बाद अपको DONE पर क्लिक कर देना है,

11- अब आपके सामने वोटर आईडी का status आ जाएग इसको check कर के Confirm कर दे,

12- Confirm करने के बाद एक reference number जनरेट हो जाएगा जिस से बाद में आप status track कर सकते है,

Apni Application ka Status Track Kaise Kare

1- status को track करने के लिए अपको अपनी application में Explore पर क्लिक करना होगा,

2- अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमे अपको Status of application पर क्लिक करना है,

3- और फिर आपको अपने Reference Number को दर्ज करना होगा फिर track status पर क्लिक करते ही अपको आपकी application का status आजाएगा

आशा करता हु अब आप वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना सिख गए होगे अगर अपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो यह जानकारी आप अपने दोस्तों को भी सेंड करे और साथ ही आप हमें फॉलो भी कर सकते है

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button