NewsOther

सहवाग से भी 4 हाथ आगे है सहवाग का बेटा,आर्यवीर सहवाग

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को दिल्ली की टीम मे मौका मिला है. विजय मर्चेट ट्राफी के अंडर-16 टूर्नामेंट मे उनका चयन किया गया था

पिता की तरह खेलते है आर्यवीर

अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को कायल करने वाले और विरोधी टीम मे तबाही मचाने वाले वीरेंद्र सहवाग का हर कोई दीवाना है टेस्ट क्रिकेट मे भी वनडे स्टाइल बल्लेबाजी और पहली बॉल से ही बॉलर पर धावा बोलना वीरेंद्र सहवाग को सबसे खतरनाक खिलाड़ी बनाता था अब फेन्स के लिए एक बड़िया खबर है क्योंकि वीरेंद्र सहवाग का बेटा अब प्रोफेशनल क्रिकेट मे कदम रख चुका है आर्यवीर सहवाग के इंस्टाग्राम को देखे तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की कई विडिओ पोस्ट की है ,जिसमे वे अपने पिता की तरह ही स्टार्ट लेते नजर आ रहे है और नेट्स पर बॉलर पर प्रहार करते नजर आ रहे है

आक्रमक बल्लेबाज थे वीरेंद्र सहवाग

दिल्ली के नजफगड़ से तालुकात रकने वाले वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने थे सहवाग पहली गेंद से ही गेदबाज़ पर प्रहार करते थे उन्होंने अपने करियर मे 104 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे 49.34 के ओसत से 8586 रन बनाए है वही,उन्होंने 251 वनडे मैचो मे 8273 रन बनाए है एसके अलावा 19 टी-20 इंटरनेशनल खेलते हुए 393 रन बनाए है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button