Madhuri Dixit News: उम्र भर की कमाई भी पड़ जाएगी माधुरी दीक्षित के नए घर के आगे कम, कीमत जानकर जाएंगे चोंक ?


Introduction:-
Madhuri Dixit News: बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना जलवा बिखेरने वाली माधुरी दीक्षित को देश का बच्चा-बच्चा जनता है और पसंद करता है. एक समय मे माधुरी दीक्षित का बॉलीवुड मे एक तरफा राज चलता था और आज भी है. Madhuri Dixit को पूरी फिल्म इंडस्ट्री मे जाना और माना जाता है और काफी ज्यादा इज्जत भी की जाती है. ऐसा इसलिए क्यूंकी माधुरी ने बॉलीवुड को एक नहीं बल्कि काफी सारी हीट फिल्मे दी है जिसके चलते आज भी इन्हे काम करने के लिए बड़ी-बड़ी फीस ऑफर की जाती है. लेकिन इस समय माधुरी दीक्षित के चर्चा मे होने की वह वजह नहीं है इस बार उनकी सोशल मीडिया पर चर्चा मे रहने का कारण उन बेहद कीमती अपार्टमेंट है जोकि उन्होंने अभी-अभी लिया है. आगे आपको इस अपार्टमेंट के बारे मे विस्तार से बताते है.
माधुरी दीक्षित ने लिया बेहद ही ज्यादा कीमती अपार्टमेंट
बता दे की सभी बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने लिए करोड़ों के नए घर खरीद रहे हैं और उसमें शिफ्ट भी हो रहे हैं. अभी पिछले दिनों शाहिद कपूर और मीरा राजपूत वर्ली स्थित अपने नए घर में शिफ्ट हुए थे, इसके बाद द कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी मुंबई के अंधेरी में अपना अपार्टमेंट खरीदा है. और अब खबर आ रही है कि हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार Madhuri Dixit ने भी नवरात्रि का पावन अवसर पर एक नया अपार्टमेंट खरीदा है. यह अपार्टमेंट 53वीं मंजिल पर स्थित माधुरी का ये अपार्टमेंट 5384 स्क्वायर फुट में फैला है। अपार्टमेंट के साथ उनको सात कार पार्किंग स्लॉट भी मिला है. आगे आपको इस अपार्टमेंट की कीमत और जगह के बारे मे बताते है.
क्या आप जानना चाहेंगे माधुरी दीक्षित के नए अपार्टमेंट की कीमत ?
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में माधुरी दीक्षित ने मुंबई में तीन साल के लिए 12.5 लाख रुपये महीने किराए पर एक घर लिया था. अब आप यहाँ से अंदाजा लगा सकते है की जब माधुरी दीक्षित रहने के लिए इतना किराया दे सकती है तो जब उन्होंने अपना खुद का घर खरीदा होगा तो कितना कीमती होगा. चलिए हम आपको ज्यादा उलझन मे नहीं डालते है और आपको इस नए घर की कीमत के बारे मे बता देते है. माधुरी दीक्षित ने मुंबई के लोअर परेल इलाके में 48 करोड़ रुपये में इस अपार्टमेंट को खरीदा है जोकि 53वीं मंजिल पर स्थित माधुरी का ये अपार्टमेंट 5384 स्क्वायर फुट में फैला है। अपार्टमेंट के साथ उनको सात कार पार्किंग स्लॉट भी मिला है.
यह भी जाने—
महेश भट्ट के कारण उड़ गई थी विधा बालन की रातो की नींद, आधी रात को किया महेश ने ये काम ?
लंबे समय से फिल्मों से दूर, लेकीन कर रही है इस फिल्म के प्रमोशन
माधुरी दीक्षित ने काफी लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज किया है. हालांकि वह काफी समय से सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं। बड़े पर्दे पर उनकी आखिरी फिल्म कलंक थी। इसके बाद वह द फेम गेम नाम की वेब सीरीज में नजर आई थीं। Madhuri Dixit की फिल्म मजा मा भी 6 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। ऐसे में माधुरी इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. एक समय था जब माधुरी दीक्षित की फिल्म का सभी फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे. लेकिन शादी के बाद अमेरिका सिफ्ट होने पर इन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया, लेकिन एक बार दीक्षित ने वापसी की है हालांकि इस बार इनका जादू नहीं चल पाया है.
आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou