Whatsapp

High Quality के साथ भेजना चाहते है WhatsApp पर फ़ोटोज़ तो जाने ये ट्रिक और सीखे call link बनाना?

Introduction:-

WhatsApp Tips & Tricks: Whatsapp तो आप सभी अपने फोन मे इस्तेमाल करते है लेकिन Whatsapp को इस्तेमाल करना कोई बड़ी बात नहीं है आपको Whatsapp के फीचर्स का भी पता होना जरूरी है या कहे तो Whatsapp Tips का. ऐसे आज हम आपको इस पोस्ट मे 2 ट्रिक्स बताने वाले है, पहली तो यह है की आप यदि अपने whatsapp से किसी अपने दोस्तों को फोटो शेयर करते है तो उसकी Quality घट जाती है और दूसरा ये की अब आप whatsapp पर Call Links बना सकते है. अब Call links क्या होता है कैसे काम करता है बताएंगे आपको सब कुछ, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

How to share high quality photos on whatsapp

अक्सर देखा जाता है की आप व्हाट्सप्प द्वारा अपने दोस्तों पर बहुत सारी चीज़े शेयर करते है जिनमे से एक फ़ोटोज़, कई दफा देखा जाता है की आप जब व्हाट्सप्प पर फ़ोटोज़ शेयर करते है अपने दोस्तों को तो उसकी जो क्वालिटी घट जाती है जिससे वह फोटो देखने मे अच्छा भी नहीं लगता है. अब ऐसे मे यहाँ whatsapp पर एक छोटी सी ट्रिक काम करती है जिससे आप किसी भी फोटो को उसकी जितनी क्वालिटी है उसके साथ भेज सकते है. अब यदि आप भी जानना चाहते है की ‘How to share high quality photos on whatsapp’ या ‘Whatsapp par high quality me photos share kaise kare’ तो जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

whatsapp tips and tricks

Whatsapp par high quality me photos share kaise kare

1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp ओपन करे।

2- अब यहाँ अपने उस दोस्तों की चैट पर जाए जिसे आप फ़ोटोज़ शेयर करना चाहते है।

3- अब आपको को उस बटन पर क्लिक करना है जहां से आप फ़ोटोज़ भेजते है।

4- अब यहाँ पर आपके समाने बहुत सारे विकल्प आ जाते है इनमे से एक होता है Documents.

How to share high quality photos on whatsapp

5- तो अब आपको Gallery से नहीं Photo Documents से भेजना है।

6- अब यहाँ पर आप जो भी फोटो को सेन्ड करेंगे वह उतनी ही क्वालिटी के साथ जाएगा जितना वो है।

7- अब से आप फ़ोटोज़ गॅलरी से नहीं डॉक्युमेंट्स से भेजेंगे।

तो कुछ इस तरह से आप whatsapp पर कोई भी फोटो को डॉक्युमेंट्स फाइल मे भेज सकते है वह भी बिना उसकी क्वालिटी घटाए। आगे आको आर्टिकल मे Call link के बारे मे बताते है।

यह भी जाने—

काम की बात : पढ़ना चाहते है Whatsapp पर Delete Message तो अपनाएं ये ट्रिक, जाने प्रोसेस?

WhatsApp पर स्टैटस को लेकर आया ये गजब अपडेट, यूजर देखकर बोले वाओ! मजा आ गया?

Call link Kya Hai, Kaise Use kare, Kaise banaye

यदि आपने अपने Whatsapp को अपडेट कर लिया है तो अब आपको Calls मे नया ऑप्शन दिखाई देता है Call Links का. अब कुछ यूजर्स इस ऑप्शन को सही से समझ नहीं पा रहे है. वह जानना चाहते है “Call Link Kya Hai, Call Link Kaise Banate hai, Call Link kaise Use karte hai” तो यदि आप भी यह सब जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की Lockdown के समय मे जब Online class स्टार्ट हुई तो आप सब Google Meet या फिर Zoom या फिर अन्य किसी भी App पर online क्लाससेस लिया करते थे. अब वही सैम फीचर है ये call link जो की ठीक उसी तरह काम करता है.

यदि आप Call link बनाकर अपने किसी दोस्त पर शेयर करते है तो यहाँ पर आप उस लिंक को बहुत सारे दोस्तों पर एक साथ भेज करके ठीक वैसा ही महोल तैयार कर सकते है जैसे की online class का होता है. उम्मीद है की अब आप इस फीचर के बारे मे जान गए है। आगे आपको Call link कैसे भेजे के बारे मे बताते है.

How to Create or Share link on whatsapp

1- सबसे पहले अपने व्हाट्सप्प को अपडेट करे।

2- अब व्हाट्सप्प को ओपन करे और Calls के विकल्प पर जाए।

3- यहाँ आपको सबसे ऊपर ही Call link का ऑप्शन मिल जाता है।

4- सिर्फ आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है और call लिंक बन जाएगा।

5- यहाँ पर आपके सामने बहुत सारे विकल्प आते है जैसेकी आप Video करना चाहते है या Audio.

6- आप जो चाहे चुन सकते है. इसके बाद आपके समाने 3 ऑप्शन आते है जैसेकी–

How to Create or Share link on whatsapp

  • Send link via WhatsApp
  • Copy link
  • Share link

7- यदि आप व्हाट्सप्प पर ही भेजना चाहते है तो पहले को चुने और भेजे।

8- यदि आप इस लिंक को कॉपी करके भेजना चाहते है तो दूसरे को चुने।

9- यदि आप किसी और app पर इस लिंक को शेयर करना चाहते है तो तीसरे को चुने।

10- अब जिसके पास भी आप यह लिंक शेयर करते है वह आपकी call को जॉइन कर सकता है।

तो कुछ इस तरह से आप Call link का यूज कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे Whatsapp tips & Tricks के बारे मे बताया है जिनमे से High quality photo को whatsapp पर शेयर करना और Call links के बारे मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी , व्हाट्सप्प की दुनिया मे कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button