Introduction
Table of Contents
दोस्तों आप सभी अपने फोन मे तरह-तरह के screen lock लगाते है ओर हमने भी आपको आपके फोन के screen lock के लिए बेस्ट से बेस्ट locks बताए है लेकिन आज जो हम आपको इस पोस्ट मे screen lock बताने वाले है वह कुछ अलग ही तरह का lock है जो हर मिनट मे बदलता रहता है या कहे तो फोन की घड़ी के साथ चेंज होता रहता है, तो यदि आप भी करना चाहते है अपने फोन मे Time password को सेट तो जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे, तो चलिए शुरू करते है.
फोन घड़ी के साथ बदलने वाला लॉक लगाए?
दोस्तों यदि आप भी अपने फोन मे एक ऐसा screen lock सेट करना चाहते है जो आपके फोन की घड़ी के टाइम के साथ चेंज होता रहे, जोकी बहुत ही amazing लॉक है जो आपके अलावा कोई ओपन भी नहीं कर सकता, तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Download करने के बाद इस App को कैसे यूज करना है यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
ऐसे लगाए फोन मे Time password lock?
1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
4- यहाँ पर ऊपर दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करके settings पर क्लिक करे।
5- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है lock type का क्लिक करे।
6- यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन ईल जाते जिनके आप screen lock सेट कर सकते है।
7- लेकिन यदि आप time password लगाना चाहते है तो Hours and Minutes PIN क्लिक करे।
8- इसके बाद आपको यहाँ एक आक ओर भी करना है जो बेहद ही जरूरी है।
9- आपको यहाँ Fingerprint का ऑप्शन मिलता है इसे बंद करदे।
10- यदि आप ऐसा नहीं करते तो फिर time password का फायदा ही क्या होगा।
यह भी पढे—
Play store से Download App को Home Screenपर कैसे देखे
Whatsapp Font Trick ~ Download Bobble Keyboard App
अब किसी से नहीं खुलेगा फोन का लॉक ?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन मे इस कमाल के time password लॉक को फोन की screen पर लगा सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा ओर बहुत ही जायाद पसंद आया होगा यह time password phone screen lock तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.