Internet

Facebook पर सालों साल पुराने डिलीट मैसेज वापस लाए सिर्फ 2 मिनट मे- जाने ट्रिक?

Introduction:-

Facebook ke Delete Message Kaise Nikale 2023: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करते है आप सभी बढ़िया होंगे. दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे एक बहुत ही जरूर जानकारी देने जा रहे है और वो है ‘Facebook ke Delete Message Kaise Nikale 2023‘ या ‘Facebook Delete Message ko kaise wapas laye 2023’ कई बार ऐसा होता है की न चाहते हुए भी आपसे जाने अनजाने मे बहुत ही जरूरी chat डिलीट हो जाती है. जिसको हम वापस लाने चाहते है लेकिन कुछ यूजर्स को पता नहीं होता की facebook ke delete message wapas kaise laye तो यदि आपसे भी गलती से कोई जरूरी चैट डिलीट हो गई है और अब आप उसे वापस लाना चाहते है तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए जानते है और करते है शुरू ।

Facebook ke Delete Message Kaise Nikale 2023

अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है ‘Facebook ke Delete Message Kaise Nikale 2023′ या ‘Facebook delete message k waps kaise laye’ तो दोस्तों ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे कुछ ट्रिक्स को अप्लाइ करना होगा जो हम आपको आगे इस पोस्ट मे विस्तार से बताएंगे. पहले आपको बता दे की यदि आप अपने facebook से सालों-साल पहले के delete message waps लाना चाहते है तो ऐसा भी आप इस ट्रिक की मदद से कर सकते है. अब यदि आप अपनी Facebook पर delete हो चुकी chat को Facebook app पर देखना चाहते है तो ऐसा नहीं हो सकता है. लेकिन वह सभी messages ओर chat आप एक folder पर जरूर देख सकते है. तो यदि आप ऐसा करने के लिए तैयार है तो आइए जानते है इस “Facebook ke Delete message kaise Wapas Laye” के प्रोसेस को.

Facebook ke Delete Message Kaise Nikale 2023

 

दोस्तों ‘Facebook ke delete message ko wapas kaise laye’ के प्रोसेस को जानने से पहले हम आपको बता दे की यदि आप instagram और whatsapp पर डिलीट हुई चैट को भी इसी तरह से रिकवर करना चाहते है तो उसके लिए हमने पहले से ही पोस्ट रेडी की हुई है जो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है. आइए अब आपको इसके बारे मे बताते है।

Instagram ki Delete Chat Kaise Nikale 2023 

WhatsApp ki Delete Chat Kaise Nikale 2023

Facebook के Delete Message कैसे निकाले?

डिलीट हो चुके facebook पर सभी मैसेज को यदि आप वापस लाना चाहते है या recover करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले फोन मे Facebook App को ओपन करे।

2- अब दिए गए ऊपर राइट साइड 3 लाइन पर क्लिक करे और Settings मे जाए।

3- यहाँ पर आपको सबसे ऊपर एक Search बार मिलता है क्लिक करे और Download टाइप कर सर्च करे।

4- जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने Download your information का एक विकल्प आता है, क्लिक करे।

5- इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होती है जहाँ आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई पड़ते है।

6- यह एक लिस्ट है जिसके खोने या डिलीट होने पर आप रिकवर कर सकते है।

7- यहाँ पर आपको एक messages का विकल्प मिलता है इसे क्लिक करे और बाकी सबको untik कर दे।

8- इसके बाद सबसे नीचे आए और Data Range, Format, Media quality चेक करे।

9- Data Range आप अपने हिसाब से रखे Format को HTML रहने दे और Media quality को Medium करे।

10- इसके बाद Create file पर क्लिक करे और 15 से 20 मिनट wait करे जब तक Download का विकल्प न आए।

11- Download का विकल्प आते ही क्लिक करे, जैसे ही क्लिक करेंगे यह आपको Browser पर ले जाएगा।

12- यहाँ पर आपको अपनी facebook का Password देना होगा।

13- इसके बाद मे आपको एक File download होकर मिलेगी जो एक ZIP फाइल होगी।

यह भी जाने–

कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है

अपनी Girlfriend की सही Location कैसे देखें?

अपनी Girlfriend का WhatsApp अपने फोन मे कैसे देखे?

ZIP फाइल को UNZIP करे-

फेस्बूक पर डिलीट हुए सभी मैसेज आपको इस ZIP फाइल मे मिलेंगे जिसे UNZIP करने के बाद आप देख सकते है. यदि आपको नहीं पता की फोन से zip file कैसे ओपन करते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

14- Zip फाइल को Extract करने के लिए आपको एक App को डाउनलोड करना होगा।

15- App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा।

16- अब आपको इसमे वह File सर्च करनी है जो zip है।

17- ZIP फाइल मिल जाने के बाद उस पर क्लिक करे और Extract here पर टैप करे।

18- इसके बाद आपकी यह फाइल unzip हो जाएगी जिससे आप ओपन कर सकते है।

19- अब इस फाइल को ओपन करे और Messages के विकल्प को देखे।

20- यदि आपके Facebook पर बहुत सारी चैट डिलीट हुई थी तो Messages के कई सारे विकल्प आपको मिलते है।

21- आप messages पर क्लिक करके वह सभी delete message पढ़ सकते है।

Conclusion:

दोस्तों आज हमने आपको बताया है की यदि आपसे कभी गलती से आपके facebook app से कोई भी चैट या मैसेज डिलीट हो जाता है और आप उसे रिकवर या फिर वापस लाना चाहते है तो ऐसा आप कैसे कर सकते है. यदि आप भी अपने facebook pr delete kiye gaye message को वापस लाना चाहते है तो उसके लिए आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस को अच्छे से समझना और अप्लाइ करना होगा. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button