Internet

Facebook se Location Kaise Dekhe – Facebook की इस सेटिंग से खुलगी उसकी पोल?

Introduction:-

Facebook se Location Kaise Dekhe: फेस्बूक तो आप सभी इस्तेमाल करते है जहां पर आप अपने दोस्तों से chating करने के साथ-साथ  फ़ोटोज़, वीडियोज़, या फिर कोई  पोस्ट शेयर करते है. लेकिन फेस्बूक का सिर्फ यही एक काम नहीं है अब आप अपने फेस्बूक से किसी की लोकैशन भी देख सकते है और उसकी पोल खुल सकती है। अक्सर देखा जाता है की जब आप अपने दोस्तों से पूछते है की वह कहाँ है तो वह आपको सही से नहीं बताता है, ऐसे मे आप अब फेस्बूक से उसकी लाइव लोकैशन देखकर उसे पकड़ सकते है. अब ऐसा आप कैसे करेंगे, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

Facebook Se Location Kaise Dekhe

आज से पहले आपने इंटरनेट पर बहुत से तरीके ऐसे देखें होंगे जहां पर आप किसी थर्ड पार्टी एप की मदद से उसकी लाइव लोकैशन देख सकते है. लेकिन जब आप यह काम अपने Facebook से कर सकते है तो फिर किसी और app की जरूरत ही क्या है. फेस्बूक अपने यूजर्स को लुभाने के लिए आपको हर तरीके की सुविधा देता है. ऐसे ही अब आप Facebook  से किसी की भी पोल खोलके रख सकते है. और अपने दोस्तों को झूठा ठेरा सकते है. तो यदि आपका दोस्त भी आपसे बहाने बनाता है होता कहीं ओर है बताता कहीं ओर है तो आप उसे Facebook के द्वारा पकड़ सकते है, यदि आप अपने दोस्त को पकड़ना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Facebook Se Location Kaise Dekhe

फेस्बूक से ऐसे देखें अपने दोस्तों की लाइव लोकैशन ?

यदि आप अपने दोस्त को लाइव लोकैशन देखकर उसे पकड़ना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने दोस्त को यह सब करने के लिए बोलना होगा जो हमने आपको नीचे स्टेप्स बाय स्टेप्स बताया है.

1- सबसे पहले Facebook messenger को ओपन करे ।

यह भी जाने–

WhatsApp Se Location Kaise Dekhen – क्या झूठ तो नहीं बोल रहा आपका दोस्त, ऐसे पकड़ो?

2- अब अपने दोस्त को कहें की मेरी Chat पर आए।

3- इसके बाद जहां से आप कोई भी photos, videos शेयर करते है,उसके साइड मे ये बटन मिलता है, जैसे की नीचे देखे।

Facebook se location kaise dekhe

4- अब यहाँ आपको एक location का बटन मिलता है, क्लिक करे।

5- अब अपने दोस्त को कहें की शेयर बटन पर क्लिक करे।

जैसे ही वह इतना करता है तो उसकी लाइव लोकैशन आपके पास आ जाती है. जिससे यह साफ हो जाता है की वह झूठ बोल रहा है या सच, इस ट्रिक को आप एक दूसरे तरीके से भी इस्तेमाल कर सकते है. कई बार ऐसा होता है की आप कहीं अपने relative के पास जाते है मगर आप उसका घर नहीं जानते है या आपको रास्ता नहीं मिल रहा है, तो ऐसे मे आप उसकी location Facebook पर मँगवाकर या फिर अपने भेजकर उससे मिल सकते है।

तो ऐसे पकड़ा जाएगा आपका झूठा दोस्त?

फेस्बूक का यह फीचर वाकई कमाल है आप इसे किसी भी तरह से इस्तेमाल मे ला सकते है. Facebook se location kaise dekhen यह तो हमने आपको बता ही दिया है. कुछ इसी तरह से आप अपने किसी भी दोस्त की पोल खोल सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button