Google Phone App क्या है? | ऐसा क्या है इस app मे जो देखकर चोक जाओगे?
Introduction
Table of Contents
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है की google phone app क्या है? और ऐसे क्या फीचर्स है इस google phone app मे जिसे देखकर आप चोक जाओगे. दोस्तों वैसे तो google की जितनी भी apps होती है वह बड़े कमाल की apps होती है. उन्ही apps मे से एक यह google phone app जोकी बड़े ही काम की और बड़ी ही मजेदार app भी है, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ चलिए शुरू करते है.
Google Phone App क्या है?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Google Phone App क्या है? तो हम आपको बता दे की यह app truecaller के जैसा ही है लेकिन इस google phone app के कुछ अलग फीचर इस app को और ज्यादा खास बना देते है. यह एक तरीके का dialer ही होता है जिसमे आपको बहुत सारी usefull सेटिंग देखने को मिल जाती है. चलिए बारी बारी से देखते है इस app मे आपको क्या क्या फीचर्स मिलते है.
सबसे पहले मिलेगा आपको एक अमैज़िंग लुक वाला डायलर?
Google phone app को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है और चाहे तो आप google play store पर सर्च भी कर सकते है phone by google. जैसे ही आप इस app को डाउनलोड करते है तो सभी पर्मिशन देने के बाद यह आपके फोन के dialer को एक अमैज़िंग लुक देती है, जोकी देखने मे बड़ा ही गजब का लगता है.
Call करते समये बदल सकते है SIM को?
दोस्तों इस app का यह कमाल का फीचर आपको किसी भी तरह की app मे देखने को नहीं मिलेगा. जब आप किसी पर call करते है तब तो आपको पूछा जाता है की आप किस सिम से कॉल करना चाहते है. लेकिन यदि आपका call लग चुका है और आप call को ना काट कर सिम को बदलना चाहते है तो ऐसा आप सिर्फ ओर सिर्फ इस गूगल फोन एप के द्वारा कर सकते है, ऐसा कैसे करेंगे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले फोन मे google phone app डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी तरह की पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आप यहाँ से जिसे कॉल करना चाहते है करे।
4- जैसे ही आपकी कॉल उस आदमी को लग जाती है।
5- इसके बाद यदि आप सिम चेंज करना चाहते है।
6- तो फोन की डिस्प्ले पर आपको एक sim change का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
7- जिस पर क्लिक करते ही sim चेंज हो जाएगा।
8- यह बड़ा ही काम का फीचर है एक बार जरूर ट्राइ करे।
और भी है बहुत खास तरह के फीचर्स?
यदि आप इस app के ऊपर राइट साइड दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करके सेटिंग मे जाते है तो आपको यहाँ बहुत सारी सेटिंग देखने को मिल जाती है. जैसे की आप यहाँ से voicemail भेज सकते है. फोन को फ्लिप करके फोन कॉल को साइलन्ट कर सकते है. truecaller के जैसे spam call को block कर सकते है. यदि किसी की कॉल आएगी तो उसका नाम आएगा. कुछ ऐसे कमाल के फीचर भी आपको इस app मे मिल जाते है.
यह भी पढे—-
खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले
कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?
J Touch App क्या है? कैसे यूज करे, बड़े कमाल की app जरूर ट्राइ करे?
Conclusion
तो दोस्तों यह थी वो कमाल की google phone app जो आपके फोन मे बड़े ही स्मार्ट तरह के फीचर्स activate करती है. कॉल करते समय सिम चेंज करने का फीचर बड़ा ही लाजवाब है जोकी हमारा पसंदीदा फीचर बन चुका है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और Google phone app क्या है यह भी आप जान गए होंगे तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.