AndroidAppsTips & Tricks

How To Download Reels From Instagram ?

How To Download Reels From Instagram ?

दोस्तों जैसा की आप सभी भलीभाँति जानते है की जबसे Tik-Tok बैन हुआ है , जबसे Instagram पर Reels का क्रेज स बढ़ गया है, क्यूंकी सभी क्रेयटेर Reels पर आ चुके है , ऐसे मे सभी Reels देखने लग गए है। लेकिन दोस्तों Reels मे एक प्रॉब्लेम है की यदि हमे कोई विडिओ पसंद आए तो वहाँ उस विडिओ को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं है।

कई बार तो विडिओ बहुत ज्यादा पसंद आती है मन करता है उस विडिओ को डाउनलोड करने का पर वहाँ आपको ऑप्शन ही नहीं दिया जाता, पता नहीं क्यूँ अभी तक इस प्रॉब्लेम को इंस्टाग्राम ने सॉल्व नहीं किया। लेकिन कोई बात नहीं दोस्तों आप परेशान ना हो आज मे आपको इस पोस्ट मे एक ऐसा कमाल का तरीका बताऊँगा जिससे आप इंस्टाग्राम Reels की किसी भी विडिओ को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर पाओगे।

Reels डाउनलोड करने की ट्रिक।

यदि दोस्तों आप भी रील्स देखना बहुत ज्यादा पसंद करते है, और इस बात से परेशान है की पसंद आई विडिओ को डाउनलोड कैसे किया जाए, तो अब आप यह ट्रिक को अपनाए जिससे आप इंस्टाग्राम रील्स की किसी भी विडिओ को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। ट्रिक के लिए पोस्ट मे बने रहे।

अब दोस्तों यदि आप रील्स की किसी भी विडिओ को अपने फोन मे डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। पहले जानते है यह काम कैसे करती है।

download reels

यह है तरीका।

इसके लिए आपको एक Application को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है-

(Instore)

Introduction:- सोशल मीडिया यूजर्स के लिए सुपर टूल, स्टोरी सेवर और वीडियो डाउनलोडर ने आसान बना दिया। अब सिर्फ आपकी तस्वीर अपलोड करके हैशटैग और कैप्शन भी जेनरेट करता है। सबसे ट्रेंडी कीवर्ड और हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर तुरंत पोस्ट करने के लिए क्रिएटर्स, आर्टिस्ट और प्रभावित करने वालों के लिए टॉप एआई टूल।

Top Tools:-

1) स्टोरी सेवर

2) हैशटैग जनरेटर

3) कैप्शन जेनरेटर

4) कोलाज मेकर

5) डीपी डाउनलोडर, डीपी रिसाइज़र।

एचडी तस्वीरें, कहानियां या वीडियो जल्दी से डाउनलोड करें। यह सुपर फास्ट? और स्टोरी सेवर, स्टेटस सेवर, वीडियो डाउनलोडर . के लिए 100% मुफ्त ऐप है

ऐसे ऐप की तलाश है जो बिना लॉग इन किए छवियों और वीडियो को आसानी से डाउनलोड या रीपोस्ट कर सके? यह डाउनलोड और रीपोस्ट ऐप निश्चित रूप से वही है जो आप चाहते हैं, और इसे इंस्टाल करना चाहेंगे!

यह स्टोरी सेवर और डाउनलोडर – इनस्टोर, आपको सरल चरणों में फ़ोटो और वीडियो को सहेजने में मदद कर सकता है।

हम जानते हैं कि ये ऐसे समय हैं जब आप बुरी तरह से एक वीडियो डाउनलोडर और फोटो सेवर चाहते थे। काश! आपकी तलाश यहीं समाप्त होती है। स्टोरी सेवर, एक फोटो और वीडियो डाउनलोडर वह सब है जो आप कभी भी चाहेंगे!

जैसा कि नाम से पता चलता है, स्टोरी सेवर एक फोटो सेवर और वीडियो डाउनलोडर है। इंस्टा सेव सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा बेहद पसंद किया जाने वाला ऐप है, बस इसकी बड़ी उपयोगिता के लिए। एप्लिकेशन भी बहुत आसान और उपयोग में तेज़ है।

तो अब आप अपनी पसंद की सभी तस्वीरें और वीडियो रख सकते हैं और उन्हें रीपोस्ट भी कर सकते हैं। स्टेटस सेवर, स्टोरी सेवर, ऑल वीडियो डाउनलोडर उपयोग करने के लिए 100% मुफ़्त है।

   Download App

ऐसे करें डाउनलोड।

Step #1- जैसे ही आप इस App को अपने फोन मे डाउनलोड कर लेते है तो आपको अपनी उस Id से लॉगिन होना है जिसे id से इंस्टाग्राम यूज करते है।

Step #2- अब आप यदि कोई रील्स देख रहे है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते है तो आपको उस रील्स के नीचे राइट साइड मे 3 डॉट देखने को मिल जाते है।

Step #3- आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है। अब आपको वहाँ से उस विडिओ के लिंक को कॉपी कर लेना है।

Step #4- अब कॉपी करे गए लिंक को आपको इस App मे पेस्ट करना है जो अभी अपने डाउनलोड करी।

Step #5- अब आप देख सकते है आपकी रील डाउनलोड हो चुकी है।

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने पसंद की गई रील्स को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। बस आपको लिंक कॉपी करना है और इस App मे पेस्ट कर देना है और आपका काम हो जाएगा।

तो दोस्तों यही था इस पोस्ट मे पोस्ट पसंद आई तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर से बताए और ऐसी ही टिप्स & ट्रिक्स के लिए हमारी वेबसाईट के Notification को Allow करले जिससे आपको भी नई नई अमैज़िंग ट्रिक्स सीखने को मिलती रहे, और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button