Introduction:-
Table of Contents
Instagram ki Delete Story Kaise Dekhe: यदि आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो आप जरूर अपने इंस्टा पर स्टोरी जरूर से लगाते होंगे. लेकिन जैसा की आप सभी जानते है की इंस्टाग्राम पर स्टोरी 24 घंटे के बाद अपने आप डिलीट हो जाती है. ऐसे मे यदि आपने अपने फ़ोटोज़ की वीडियोज़ बनाई है और सेव नहीं की और अब आप उसे देखना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘Instagram ki Delete Story Kaise Dekhe’ या ‘ How to see Delete instagram Story’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।
Instagram ki Delete Story Kaise Dekhe
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है की जैसे ही आप अपने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी लगाते है तो वह 24 घंटे के बाद अपने आप डिलीट हो जाती है जिसके बाद उसे कोई और तो क्या खुद आप भी नहीं देख सकते है. लेकिन क्या आप जानते है की आप अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक की लगाई गई सभी स्टोरी को देख सकते है, चाहे वह कितने भी दिन पुरानी हो. तो यदि आप भी जानना चाहते है की ‘Instagram ki Delete Story Kaise Dekhe’ या ‘How to see Delete instagram Story’ तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
How to see Delete instagram Story?
1- सबसे पहले फोन मे instagram को ओपन करे।
2- अब यहाँ अपने Profile पर क्लिक करे।
3- अब ऊपर दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करे।
4- अब यहाँ आपके सामने बहुत सारे विकल्प आते है।
5- यहाँ आपको एक Archive का विकल्प मिलता है।
6- अब आप यहाँ देख सकते है आपकी सभी स्टोरी जो अभी तक आपने सेट की थी।
7- यहाँ से आप डाउनलोड कर सकते है।
यहाँ पर आपकी वह सभी स्टोरी सेव हो जाती है जो आपने अभी तक अपने इंस्टा पर इस्तेमाल की है सेट की है। तो कुछ इस तरह से इस सेटिंग की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम की डिलीट स्टोरी को देख सकते है।
Conclusion:
अजा हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप इंस्टाग्राम पर डिलीट हुई स्टोरी को देख सकते है. इंस्टाग्राम मे यह सेटिंग दी होती है जहां पर आपकी सभी स्टोरी पहले ही सेव हो जाती है ताकि आप वहाँ पर जाके देख सके. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे।
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.