किसने किया है आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक ऐसे करे पता, 1 मिनट मे? 100% Working?
Introduction:-
Table of Contents
Instagram Par Kisne Block Kiya Hai Kaise Pata Kare: यदि दोस्तों आप भी इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव है और आपकी गर्लफ्रेंड या फिर आपके किसी दोस्त ने आपको ब्लॉक किया है और आप पता करना चाहते है की आपको उसने ब्लॉक किया है या नहीं. तो आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है जिससे आपको पूरा कन्फर्म हो जाएगा की आप ब्लॉक है या नहीं.
दरअसल बात यह है की जब आपको कोई इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर देता है तो आपको कोई notification नहीं आता है और इंस्टाग्राम पर आपको कोई ऐसा फीचर भी नहीं मिलता है, जिससे आप पता कर सके की इंस्टाग्राम पर आपको किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं. लेकिन ऐसा करने की कुछ ट्रिक्स है जिससे आप यह कन्फर्म रह सकते है की आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया गया है या नहीं. अब क्या है ये ट्रिक्स जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए जानते है और करते है इस पोस्ट को शुरू.
Instagram Par Kisne Block Kiya Hai Kaise Pata Kare
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Instagram Par Kisne Block Kiya Hai Kaise Pata Kare’ या ‘How to See Who Blocked You on Instagram’ तो हम आपको बता दे की ऐसा पता करने का इंस्टाग्राम ने कोई एक्स्ट्रा फीचर नहीं दिया गया है जिससे हम पता लगा सके की उसने हमे ब्लॉक किया है या नहीं. लेकिन ऐसा करने के कुछ तरीके है कुछ ट्रिक्स है जिनकी मदद से आप पता कर सकते है की Instagram Par aapko Kisne Block Kiya Hai ya Nahi तो यदि बात करे इन तरीकों की तो यह कुल मिलाकर 3 तरीके है जिससे आपको पता लग सकता है की उसने आपको ब्लॉक किया है या नहीं. अब क्या है यह Instagram Par Kisne Block Kiya Hai ya nahi पता करने के तरीके आइए डिटेल्स मे जानते है।
पहला तरीका- Instagram Par Kisne Block Kiya Hai Kaise Pata Kare
अब यदि दोस्तों बात करे ‘Instagram Par Kisne Block Kiya Hai Kaise Pata Kare’ करने के पहले तरीके के बारे मे तो यह कुछ इस तरह से है नीचे दिए गए स्टेप्स को द्वारा समझे।
1- सबसे पहले फोन मे instagram को ओपन करे।
2- अब अपने उस दोस्त या gf की chat पर जाए जिसको आप चेक करना चाहते है।
3- इसके बाद इसकी Profile को ओपन करे।
4- अब यदि यहाँ पर आपको कुछ भी Information दिखाई नहीं देती है तो इसका मतलब साफ है।
5- की आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
तो कुछ इस तरह से भी आप चेक कर सकते है की इंस्टाग्राम पर आपको किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं। अब यह तो दोस्तों तरीका हुआ जब की जब आपने उस दोस्त से चैट की हो लेकिन यदि आपने कभी उससे चैट ही नहीं की है तो आप कैसे पता कर सकते है की आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है या नहीं. आइए इसके लिए दूसरे तरीके को देखते है।
यह भी जाने–
कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है
अपनी Girlfriend की सही Location कैसे देखें?
कौन किसको कर रहा है WhatsApp Message ऐसे लगाए पता?
दूसरा तरीका- Instagram Par Kisne Block Kiya Hai Kaise Pata Kare
अब यदि दोस्तों बात करे ‘Instagram Par Kisne Block Kiya Hai Kaise Pata Kare’ करने के दूसरे तरीके की तो यह आपके जब काम आएगा जब आपके उस दोस्त ने आपके किसी पोस्ट पर कमेन्ट किया है, यदि ऐसा नहीं है तो फिर आपको तीसरा तरीका देखना होगा, चलिए अब इस तरीके को जानते है।
1- अपनी उस पोस्ट की कमेन्ट मे जाए जहां पर उसने आपको कमेन्ट किया हो।
2- अब यहाँ उसके यूजरनेम पर क्लिक करे।
3- अब यदि यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको कोई information दिखाई नहीं पड़ती है।
4- तो इसका मतलब साफ है की आपको ब्लॉक किया गया है।
तो कुछ इस तरह से भी आपको पता चल सकता है की आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया गया है या नहीं. अब यह तो बात रही तब जब उसने आपको कमेन्ट किया हो. लेकिन यदि उसने आपको न तो comment किया और न ही chat की है तो फिर आप कैसे पता कर सकते है की उसने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है या नहीं इसके लिए आइए अब आपको तीसरे तरीके के बारे मे बताते है।
तीसरा तरीका – Instagram Par Kisne Block Kiya Hai Kaise Pata Kare
अब यदि दोस्तों बात करे ‘Instagram Par Kisne Block Kiya Hai Kaise Pata Kare’ तीसरे तरीके की तो इसको ट्राइ करने के लिए आपको उसका username पता होना चाहिए. जोकि रहता ही है. बता दे की यह सबसे बेस्ट तरीका है यह चेक करने का की उसने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है या नहीं। आइए अब जानते है।
1- सबसे पहले फोन मे इंस्टाग्राम को ओपन करे।
2- अब यहाँ दिए गए सर्च बार पर टैप करे।
3- अब यहाँ पर आपको उसका Username सर्च करना होगा।
4- यदि यहाँ पर सर्च करते ही वह Account आपके सामने नहीं आता है।
5- तो इसका मतलब साफ है की उसने आपको Block किया हुआ है।
तो कुछ इसी तरह से भी आप कन्फर्म रहे सकते है की आपको उसने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कीया है या नहीं।
Conclusion:
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की इंस्टाग्राम पर आपको ऐसा कोई भी फीचर नहीं मिलता है, जिससे की आपको पता चल सके की आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया गया है, या नहीं. लेकिन ऐसा करने की कुछ टिप्स है कुछ ट्रिक्स है जिससे आप कन्फर्म रहे सकते है की आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया गया है. तो यदि आप भी पता करना चाहते है की आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया गया है या नहीं तो आपको हमारी बताई गई 3 ट्रिक्स को जानना होगा. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Thankyou.