Google Doodle ने मनाया दुनिया का सबसे पहला ‘विडिओ गेम’ बनाने वाले ‘जेरी लॉसन’ का बर्थ्डै?
Introduction:
Jerry Lawson Birthday Spacial on Google Doodle: यदि आज आप गूगल से कुछ भी सर्च कर रहे है तो सर्च बार के ऊपर आपको video game जैसा कुछ दिखाई पड़ रहा है. दरअसल आज का दिन google ने doodle के जरिए ‘जेराल्ड ‘जेरी’ लॉसन’ को डेडिकेट किया है. जेराल्ड ‘जेरी’ लॉसन एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर थे, जिन्होंने सबसे पहले विडिओ गेम की शुरुवात की थी. जेराल्ड ‘जेरी’ लॉसन का गेमिंग की दुनिया मे बड़ा नाम रहा है. इसलिए google ने doodle के जरिए इन्हे बर्थ्डै विश किया है. आप यदि doodle पर क्लिक करते है तो आप वहाँ पर एक छोटा सा गेम खेल सकते है जोकी बचपन की यादों मे चार चाँद लगा देता है. आगे आपको जेराल्ड ‘जेरी’ लॉसन के बारे मे और ज्यादा जानकारी देते है।
History of Gerald ‘Jerry’ Lawson in hindi ?
यदि बात करे Gerald ‘Jerry’ Lawson की हिस्ट्री की तो इनका जन्म 1 दिसंबर, 1940 को ब्रुकलिन में हुआ था. वैसे तो Gerald ‘Jerry’ Lawson एक अमेरिकी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे, लेकिन हम उन्हें वीडियों गेम्स के लिए जानते हैं, जिन्होंने आधुनिक गेमिंग की शुरूआत की थी. लॉसन ने अपना पहला गेम कोइन्स-बेस्ड बनाया था जिसमे आपको कोइन्स कालेक्ट करने होते थे. इस गेम को Acarde category मे रखा गया था. इस गेम को डिमोलिशन डर्बी के नाम से जाना जाता है। लॉसन को गेम डिजाइन करने के बड़े योगदान की वजह से बड़ी उपाधि मिली है. इन्होंने एक जॉयस्टिक और एक पॉज बटन भी डिजाइन किया, जिन्हें पहली बार एक वीडियो गेम कंट्रोलर पर प्रदर्शित किया गया था।
जेरी लॉसन जल्द ही वीडियो गेम की दुनिया में एक जाना माना नाम बन गए, और बाद में उन्होंने पहले वीडियो गेम कार्ट्रिज को भी विकसित किया, जिसका उपयोग वीडियो गेम में स्टोरेज या कार्ट की तरह किया जाता है। बता दें कि जेराल्ड ‘जेरी’ लॉसन का निधन 9 अप्रैल, 2011 को 70 वर्ष की आयु हो गया था.
आज खेल सकेंगे गूगल पर छोटा सा गेम ?
यदि आप गूगल डूडल पर दिखाए गेम को प्ले करना चाहते है तो उस पर आप क्लिक करे. जैसे ही आप क्लिक करते है तो यह आपको एक नए पेज पर redirect करता है जहां पर आप Gerald jerry lawson के 82वें जन्मदिन के बारे मे जानकारी हासिल कर सकते है और एक छोटा सा गेम भी खेल सकते है जोकी आपकी बचपन की यादों मे चार चाँद लगा देगा.
यह भी जाने—
क्या ‘आदिपुरुष’ बन पायेगी देश की सबसे महंगी फिल्म, अब तक खर्च हुए 500 करोड़, जाने क्या है रिलीज डेट?
आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसे ही जानकारी हासिल करने के लिए हमे फॉलो करे. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou