Android

Lockdown Mode kya hai? फोन मे क्यूँ होता है, कैसे इनैबल करे, जानिए पूरा?

Introduction

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे आपके फोन मे मोजूद lockdown mode की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है. जैसेकी lockdown mode kya hota hai, फोन मे क्यूँ होता है, फोन मे कहाँ देखने को मिलता है, कैसे आप lockdown mode को enable कर सकते है ओर इनैबल करने के बाद क्या होता है, सभी आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.

Lockdown mode kya hai? what is lockdown mode in hindi

Lockdown mode kya hai?( What is lockdown mode in hindi?)

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Lockdown mode kya hai? what is lockdown mode in hindi तो हम आपको इसके बारे मे थोड़ी जानकारी देना चाहेंगे. दोस्तों यदि आप इस lockdown को कोरोना वाला lockdown समझ रहे है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह आपके android फोन मे मोजूद बहुत ही इम्पॉर्टन्ट ओर यूजफुल फीचर है जो आपको सभी तरह के स्मार्टफोन मे देखने के मिल जाता है.

Lockdown mode फोन मे क्यूँ होता है?

दोस्तों यदि आप कोई ट्रेन या किसी होटल या फिर अपने ऐसी कुछ दोस्तों के साथ रहते ही जिन पर आपको कुछ ज्यादा भरोसा नहीं है, तो ऐसे मे यह lockdown mode आपके बहुत ज्यादा मदद करने वाला है. यह आपके फोन मे इसी वजह से दिया जाता है. जैसे की आप सभी जानते है की आप सभी के फोन मे fingerprint lock होता है, ओर आप सभी तरह की apps पर इस fingerprint lock को इनैबल करके रखते है।

ऐसे मे यदि आप सोये हुए है तो कोई भी आपके fingerprint को यूज करके आपके फोन का गलत इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन यदि आप अपने फोन मे इस lockdown mode को इनैबल करके सोते है तो इस lockdown mode की मदद से आपके फोन मे लगे सभी fingerprint lock disable हो जाएंगे, जिससे कोई भी आपके फोन को आपकी finger से unlock नहीं कर सकता है.

फोन मे lockdown mode setting को कैसे इनैबल करे?

दोस्तों यदि आप अपने फोन के पावर बटन को थोड़ा दबाते है तो वहाँ आपको 3 ऑप्शन देखने को मिल जाते है- power off, restart, emergency calls. लेकिन यदि आप अपने फोन मे lockdown mode की setting को इनैबल करते है तो यहाँ पर आपको एक चोंथा ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम होगा lockdown mode. अब यह आपको कैसे मिलेगा इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

यह भी पढे—

Split Screen kaise Enable kare

फोन घड़ी के साथ बदलने वाला लॉक लगाए?

Apps Beta version की पूरी जानकारी?

ऐसे करे फोन मे lockdown mode को इनैबल?

1- सबसे पहले फोन की सेटिंग मे जाए।

2- अब आप यहाँ lock screen की सेटिंग पर क्लिक करे।

3- अब आपको यहाँ secure lock setting का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ अपना स्क्रीन लॉक देना होगा।

5- इसके बाद आपको यहाँ सबसे नीचे show lockdown option की सेटिंग दी जाती है।

6- आपको इस सेटिंग को ऑन कर देना है।

7- जैसे ही आप ऑन करेंगे तो यह lockdown mode की सेटिंग ऑन हो जाएगी।

8- जैसे ही अब आप फोन के power बटन को थोड़ा देर दबाएंगे तो आप यहाँ 4 ऑप्शन देख सकेंगे।

9- जिनमे से एक lockdown mode होगा।

10- जब आप कहीं ऐसी जगह पर है जहाँ आपको डर है की मेरे fingerprint lock का गलत यूज किया जा सकता है।

11- तो आप इस mode को ऑन करके फोन को अपनी पॉकेट मे डाल लेंगे।

नोट: ध्यान रहे यदि आप इस lockdown mode को ऑन करने के बाद एक बार भी अपने फोन को unlock कर लेते है तो यह lockdown mode अपने आप ही deactivate हो जाता है. इसलिए जब भी आप इस मोड को activate करेंगे तो फिर आपको अपना फोन अपनी पॉकेट मे डाल लेना है।

यह भी पढे—

अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?

सिर्फ नाम सर्च करे और फट से करे डाउनलोड | Movies, Videos , Music, etc.

भारत मे Ban/Blocked वेबसाईट को चलाए, बिना किसी VPN/Proxysite के? 

Conclusion

आज हमने इस पोस्ट मे आपको आपके फोन मे मोजूद बहुत ही जरि फीचर lockdown mode की सम्पूर्ण जानकारी देने की पूरी- पूरी कोशिश की है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल Lockdown mode kya hai? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button