NewsSarkari yojana

PF Passbook Download Kaise Kare Online | How to Download PF Passbook Online 2023

PF Passbook Download,Download PF Passbook, free, online,2023

Introduction:-

PF Passbook Download Kaise Kare Online: प्राइवेट कर्मचारियों के PF और पेंशन संबंधी सारे रिकॉर्ड, उनकी ऑनलाइन EPF Passbook में दर्ज  होते रहते हैं। कब कितना पैसा जमा हुआ है और कब कितना पैसा निकाला गया है और मौजूदा समय में कितना बैलेंस मौजूद है, यह सब की जानकारी पीएफ पासबुक से आप ले सकते हैं। आप अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से इसे कभी भी ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. तो यदि आप भी अपने EPF Passbook को डाउनलोड करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की ‘PF Passbook Download Kaise Kare Online’ या ‘How to Download PF Passbook Online 2023 ‘ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी डिटेल्स मे बताने वाले है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ, चलिए शुरू करते है।

PF Passbook Download Kaise Kare Online

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘PF Passbook Download Kaise Kare Online’ या ‘How to Download PF Passbook Online 2023 ‘ तो हम आपको अब यही बताने वाले है लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की हम आपको यहाँ पर कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते है जो आप सभी के लिए बहुत ज्यादा यूजफुल होती है. तो आगे ऐसी ही जानकारी हासिल करने के लिए हमे फॉलो करना न भूले, अब चलिए आपको बताते है की ‘PF Passbook Download Kaise Kare Online’ नीचे आपको फूल प्रोसेस बताया है आइए देखे।

PF Passbook Download Kaise Kare Online

Mobile se PF Balance Check Kaise Kare

How to Download PF Passbook Online 2023

यदि आप अपनी PF Passbook को डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गये प्रोसेस को फॉलो करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है।

1- सबसे पहले अपने फोन मे Chrome Browser को ओपन करे।

2- अब यहाँ पर आपको epfo login टाइप कर सर्च कर देना है। Click Here

3- या फिर आप यहाँ से डायरेक्ट भी जा सकते है।

4- इसके बाद आपको यहाँ पर serives पर क्लिक करके For Employees पर क्लिक कर देना है।

pf kaise nikale online

5- अब यहाँ आपको Member Passbook का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

pf passbook download

6- अब यहाँ आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha फिल करना होगा।

7- अब यहाँ आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा आपको यहाँ पर अपनी Member id चुन लेनी है।

8- अब जीतने भी दिन की आप यहाँ पर अपनी Passbook ओर details चाहते है, चुने।

9- इसके बाद आपको यहाँ पर Download Your Passbook का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

10- अब आपकी यह EPF Passbook आपके फोन मे PDF के रूप मे डाउनलोड हो जाएगी।

तो कुछ इसी तरह से आप अपने EPF Paasbook को डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे EPF Passbook को डाउनलोड कैसे करे या pf passbook को डाउनलोड कैसे करे की जानकारी दे है, अब आप कुछ इसी तरह से अपने EPF passbook को डाउनलोड कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई जानकारी के साथ तब तक ‘घर रहे सुरक्षित रहे.

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button