Basic InfoGeneral Information information

PhD क्या है कैसे करें PhD में अधिकतम सैलरी कितनी है

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि पीएचडी क्या है कैसे करें और PhD में अधिकतम सैलरी कितनी है।

पीएचडी क्या है कैसे करें PhD में अधिकतम सैलरी कितनी है

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि आज के वर्तमान समय में हम सभी के लिए शिक्षा कितनी महत्व रखने लगी है। आज के समय में बिना पढ़े लिखे इंसान की उतनी ज्यादा Value नही रह गयी है।

इन्ही में से एक पढ़ाई है PhD। Phd का मतलब होता है Professor। और अगर आप किसी बड़े University या फिर College में अपने आप को Proffessor बना देखना चाहते हैं तथा Students की नजरों में नाम कमाना चाहते हैं तो आपको Phd जरूर करनी चाहिए।

और इससे हमारे नाम के आगे Doctor यानी कि Dr. भी लग जाता है और इससे हमारे नाम में एक अलग ही पहचान हो जाती है। परन्तु Phd की पढ़ाई कर यह Degree प्राप्त करना कोई आसान काम नही है।

इसके लिए भी बहुत ज्यादा मेहनत और बिना मन भटकाए पड़ने की जरूरत होती है। अधिकतम Students का सपना Phd कर के Proffessor बनना होता है।

परन्तु Phd करने का तरीका क्या है और यह कैसे करते हैं, इसमे Salary कितनी मिलती है ये सब Students को पता नही होता है।

अगर आपको भी इस कि जानकारी नही है, तो आपको बिल्कुल चिंता नही करनी है। क्योंकि अब हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं।

Phd क्या है

हम आपको बतादें कि Phd का Fullform Doctor Of Philosophy होता है। यह Degree पढ़ाई में सबसे ऊपर Upper Level की Degree होती है और यह Research Level की Degree भी मानी जाती है।

इसलिए यह Degree सबसे कठिन Level की Degree भी होती है। इसको करने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है तथा इसमे Time Duration भी बहुत ज्यादा होता है।

आप अपने पसंदीदा किसी भी एक विषय Subject पर की गई Deep Study होती है और जब आप किसी विषय को गहराई से पड़के इस पर खुद का Article लिखते हैं, तो इसे Thesis कहा जाता है।

इस Degree को करने के बाद आपके नाम के आगे Doctor Dr. भी लग जाता है, क्योंकि यह Degree Doctorate Level की Degree भी होती है।

Phd कैसे करें और इसकी Salary कितनी है

Phd की शुरुआती Salary 7.8 लाख से लेकर 30 लाख सालाना होती है।

Phd करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करें-

Step- 1. Phd करने के लिए आपको सबसे पहले Entrance Exam देना होता है, जो आपको निकालना पड़ेगा। इस Entrance Exam का नाम UGC NET होता है।

Step- 2. और फिर आप अगर Exam Crack कर देंगे, तो आपका Interview लिया जाएग। जैसे ही आप Interview Pass कर लेते हैं, वैसे ही आपको दाखिला मिल जाएगा।

कुछ बड़ी Universities जैसे कि JNU, Tata Institute, BHAVA, AIIMS इत्यादि में आपको Entrance Exam औए फिर Interview Crack करने के बाद ही दाखिला मिलता है। अगर आप मेहनत करेंगे तो आपका दाखिला जरूर हो जाएगा।

Step- 3. दाखिला हो जाने के बाद आपको University की तरफ से Supervisor Provide किया जाएगा, जोकि आपको निर्देश देगा और इन सब का आपको पालन करना पड़ेगा।

Step- 4. और ये Supervisor Phd से जुड़े सारे Syllabus तथा पूरी Guidelines आपको प्रदान करेंगे और आपको अलग अलग Seminars में Participate करने के साथ साथ अपने Research किए गए Articles को भी Public करना पड़ेगा।

CONCLUSION-

इतना सब करने के बाद आपको Phd की Degree प्राप्त हो जाएगी और आप Professor बन जाएंगे। यह Phd 3 साल की होती है, परन्तु इसका समय 3 साल से बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया था। ताकि Students को Data इकट्ठा करने में ज्यादा कठिनाई बगैरा न हो। इसके बर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button