SettingsWhatsapp

Phone me Whatsapp Hide Kaise Kare Without Any App.

दोस्तों यदि आप भी इंटरनेट पर रोजाना सर्च कर रहे Phone me Whatsapp Hide Kaise Kare बिना किसी App के और ढूंढ रहे है कोई एक ऐसी तकनीक जो आपके फोन मे Whatsapp को पूर्ण रूप से छिपा दे तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज मे आपको इस पोस्ट मे एक ऐसा ही तरीका बताने वाला हूँ जिससे आपके फोन मे ही आपका whatsapp छिप जाएगा और इसके लिए कोई App की भी जरूरत नहीं है।

How can I hide WhatsApp without app?

यदि आपका भी यही सवाल है phone me whatsapp kaise hide kare bina kisi App के, तो आज हम आपको इस पोस्ट मे whatsapp kaise hide kare सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है। whatsapp ko hide karne के लिए आपको किसी App की जरूरत नहीं है। अब यह आपके android फोन मे ही यह feature देखने को मिल जाता है जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।

Phone me whatsapp hide kaise kare without any app

How can I make my WhatsApp invisible?

फोन मे Whatsapp को छिपाने या Hide करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, तो चलिए जानते है।

1- सबसे पहले अपने फोन की settings मे जाए।

2- अब आपको यहाँ Privacy का ऑप्शन देखने को मिलेगा क्लिक करें।

3- अब आपको यहाँ PRIVACY PROTECTION फ़ोल्डर मे Hide Apps का ऑप्शन देखेगा क्लिक करें।

4- अब अपना Screen lock डाल कर ओपन करें।

5- अब आपके सामने आपके फोन की सभी Apps की लिस्ट देखने को मिल जाती है।

6- अब ऊपर राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करके settings पर क्लिक करें।

7- अब Change access code पर क्लिक करके अपना code create करें।

नोट: एक बात का ध्यान रहे जब आप कोड क्रीऐट करे तो सुरू और अंत मे # का इस्तेमाल करे, जैसेकी #1234# कुछ इस टाइप से।

8- Code create करने के बाद बैक आए और हाइड होने वाली App चुने।

9- जैसेकी आप Whatsapp hide करना चाहते है तो whatsapp को सिलेक्ट करे।

Phone me Whatsapp Hide Kaise Kare

इतना सब करते ही आपके फोन मे आपका Whatsapp hide हो जाएगा। अब आपके मन मे एक सवाल उठ रहा होगा की जो यह Whatsapp hide हुआ अब हम इसे ओपन कहाँ से करेंगे।

अब आपको अपने whatsapp को ओपन करने के लिए फोन के डायलर मे जाना होगा जहाँ से आप किसी को भी कॉल करते है।

डायलर मे जाने के बाद आपको अपने द्वारा create किया गया code डालना होगा। जैसे ही आप वह code डालेंगे आपका whatsapp आपको दिखने लगेगा।

इस तरीके से आप अपने फोन मे किसी भी अदर App के बिना ही whatsapp को हाइड कर सकेंगे।

Whatsapp Hide Kaise Kare Without Any App

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन की सभी Apps को हाइड कर सकते है अपने फोन के डायलर मे जहाँ किसी को भी पता नहीं चलेगा। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपका यह सवाल Whatsapp Hide Kaise Kare Without Any App, बिना किसी App के whatsapp हाइड कैसे करे इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button