Basic InfoInternetTips & Tricks

QR Code कैसे बनाये हिंदी में मोबाइल से

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि QR Code कैसे बनाये हिंदी में मोबाइल से वो भी बहुत ही आसानी से।

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि आज का समय में Advanced Technology यानी कि आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल होने लगा है। और पूरी दुनिया में कुछ न कुछ Digital यानी कि Paperless होता जा रहा है।

वैसे तो देखा जाए तो ये सब हमारे पर्यावरण के लिए अच्छा भी साबित हो रहा है, क्योंकि जब यह Digital Technology नही थी तो बहुत ज्यादा मात्रा में कागज का इस्तेमाल किया जाता था। जिससे कि पेड़ पौधे काफी अधिक मात्रा में काटे जाते थे, परन्तु अब ऐसा नही है।

जैसे जैसे समय बीतता गया, वैसे वैसे नए नए अविष्कार और Technology में Growth देखने की मिली है। अब आज के समय में हम कही भी अपने Mobile Phone के जरिये पैसे भेज सकते हैं और पा भी सकते हैं। इन्ही में से एक चीज़ है QR Code।

आपने इसका नाम कहि न कही तो जरूर सुना होगा और शायद देखा भी होगा। इस QR Code की मदद से दुकानदार या फिर Markets में हम उन्हें अपने Mobile Phone से आसानी से कुछ ही Scan करके कुछ ही Seconds में Payment कर सकते हैं।

अगर आप चाहे तो आप अपना खुद का QR Code भी बना सकते हैं वो भी अपने Mobile Phone से घर बैठे बैठे।

तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं इसी तरीके के बारे में जिससे कि आप भी अपना QR Code अपने Mobile Phone से बना पाएंगे और इसका फायदा उठा पाएंगे।

QR Code क्या है

हम आपको बतादें कि QR Code की Full Form Quick Response Code है और यह एक प्रकार का Matrix Barcode है और आप अपने Mobile Phone से इसे Scan कर सकते हैं।

यह ज्यादातर Payments करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह दो प्रकार के होते हैं- पहला Static QR Code और दूसरा Dynamic QR Code।

Static QR Code का मतलब होता है कि अगर यह एक बार जैसा बन गया तो फिर वैसा ही रहेगा आप इसको बदल नही सकते हैं। जबकि Dynamic QR Code को आप जब चाहे बदल भी सकते हैं।

QR Code कैसे बनाएं अपने Mobile Phone से

अब हम आपको वह तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आसानी से आप अपना खुदका QR Code बना सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं। इस तरीके को हमने कुछ Steps में बताया है, जोकि कुछ इस प्रकार हैं-

Step- 1. सबसे पहले अपने Mobile Phone में Google Play Store को Open करें और BHIM App को Install करलें।

Step- 2. अब आप Bhim App को Open करें और इससे अपना Bank Account Link करें। Bank Account Link करने के लिये यहाँ पर Link Bank Account का Option दिया होगा, उसपर Click करें।

और फिर अपना Bank का नाम Select करें। कुछ देर बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP के जरिये Verification होगा और फिर इसके बाद आपका Bank Account Link हो जाएगा।

Step- 3. इतना कर लेने के बाद यहाँ पर से अपना Unique QR Code Generate करें और इसको Print करलें ।

फिर इसके बाद यह QR Code अपनी दुकान या जहाँ पर भी चिपकाना हो उसको चिपकादें, जिससे की कोई भी ग्राहक उस QR को Scan करके Payment कर सके।

CONCLUSION-

दोस्तों इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी की मदद से आसानी से आप अपना खुद का QR Code अपने Mobile Phone की मदद से आसानी से घर बैठे बैठे बना सकते हैं। और इसका उपयोग कर सकते हैं। आशा है आपको इससे काफी ज्यादा मदद जरूर मिली होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button