Basic InfoBusinessGeneral Information informationSarkari yojana

सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलें 2023 Sarkari Rashan Ki Dukan Ke Niyam in Hindi

नमस्कार दोस्तों! आज हम इस article के माध्यम से आप सभी को बताने जा रहे हैं कि सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलें वो भी बहुत ही आसानी से। हम आपको सब कुछ बताएंगे जिसके जरिये आप आसानी से सरकारी राशन की दुकान खोल पाएंगे। 

क्या क्या documents लगेंगे, कैसे आवेदन करें और बाकी की सारी जानकारी इस लेख में देने वाले हैं। तो चलिए बिना वक़्त गवाएं शुरू करते हैं।

सरकारी राशन की दुकान खोलने का तरीका

दोस्तों अब हम बात करने वाले हैं कि आखिर क्या है सरकारी राशन की दुकान खोलने का सबसे सही ब आसान तरीका। 

सरकारी राशन की दुकान खोलने का तरीका कुछ इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए एक सही जगह का चुनाव करना होगा। इसका मतलब है कि आपको दुकान खोलने के लिए एक जगह ढूंढनी पड़ेगी। जो कि साल भर आसानी से उपलब्ध हो सके।
  • इतना कर लेने के बाद आपको सरकारी राशन की दुकान के लिए licence बनवाना होगा, जिसके लिए आप अपनी नगर पंचायत में एक आवेदन form भरना पड़ेगा। और फिर आपको इस form को पंचायत में submit कर देना है।
  • उस आवेदन form के साथ आपको कुछ जरूरी documents भी attach करने पड़ेंगे जैसे कि आपका आधार कार्ड, परिवार की id इत्यादि।
  • फिर जांच होके आपका licence आसानी से बन जाएगा।

सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए आखिर कितने पैसे लगेंगे

तो चलिए अब हम जानते हैं कि आपको सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए कितना मानदंड देना पड़ेगा-

  • आपके bank account में 50,000 रुपये होने ही चाहिए। इसका मतलब है कि आपको अपने account में 50 हजार रुपये maintain करने पड़ेंगे।
  • और आपको ये बात का भी ख्याल रखना होगा कि केवल भारत के नागरिक ही इस सरकारी राशन की दुकान को खोल सकते है।
  • और इसके साथ ही आपको कम से कम 10बी पास तो होना ही चाहिए। और काफी सारी जगहों पर 12बी pass भी मांगते हैं।

सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए कुछ जरूरी documents

दोस्तों सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए कुछ जरूरी document भी चाहिए पड़ते हैं। वो जरूरी documents कुछ इस प्रकार हैं-

  • आपका आधार कार्ड 
  • आपकी 10वीं या फिर 12वीं की डिग्री
  • आपके परिवार की id 
  • Pan Card 

इत्यादि सभी documents अनिवार्य होते हैं।

सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए जगह का चयन कैसे करें

दोस्तों ये भी जरूरी है कि आप जहां पर सरकारी राशन की दुकान को खोलना चाहते हैं, वह जगह एक बहुत महत्वपूर्ण जगह होती है।

  • अगर आप सरकारी राशन की दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि वो जगह आपकी ही हो।
  •  या फिर अगर आप किसी की जगह किराये पर ले रहे हैं, तो फिर उसका पूरा agreement बना कर रखें। क्योंकि यह एक बहुत लंबी process होती है।
  • सरकारी राशन की दुकान के आगे काफी लंबी line लगी रहती हैं, इसलिए ये भी ध्यान रखें कि आपकी दुकान के आगे काफी सारी खाली जगह भी हो। और रोड होना भी जरूरी है क्योंकि सरकार द्वारा भेजा गया राशन truck के जरिये आपके यहाँ पहुचाया जाएगा।
  • आपकी राशन की दुकान आम दुकानों के मुकाबले थोड़ी ऊंची जरूर होना चाहिए।

आशा है अब आप लोग सारी बाते समझ गए होंगे।

CONCLUSION-

दोस्तों हमने ऊपर दी गयी जानकारी में बड़ी ही आसान भाषा में समझाया है कि सरकारी राशन की दुकान कैसे खोले, इसके लिए जरूरी documents, जगह का चुनाव कैसे करें और इसका मानदंड कितना है। 

इन सब जानकारी की मदद  से आप आसानी से राशन की दुकान खोल सकते हैं। आशा है आपको इस लेख से बहुत हद तक मदद जरूर मिली होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button