Whatsapp

Whatsapp ने Privacy से जुड़े किये 2 नए बदलाव, जानिए क्या है ये Whatsapp new Upadte?

Introduction

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की Wahtsapp के मोस्ट पोपुलर मैसेंजर App है जिसमे आप Chat के अलावा अपने दोस्तों के साथ Photos, Videos और अन्य किसी भी तरह की files शेयर करते है. ऐसे मे Whatsapp आपकी privacy का पूर्ण रूप से ध्यान रखता है और आपकी privacy से जुड़े Update लता रहता है. यदि बात करे हाल ही मे आए Whatsapp new update के बारे मे तो यह Whatsapp ने privacy से जुड़े 2 नए बदलाव किये है जिन्हे देखने के बाद सभी whatsapp यूजर्स का दिल खुशी से झूम उठा है. तो क्या है यह Update जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

क्या है ये Whatsapp new update?

Whatsapp अपने यूजर्स की privacy को ध्यान मे रखते हुए एक से एक update लाता रहता है, इस बार भी whatsapp ने privacy से जुड़े 2 बदलाव किये है. इन update को आप कुछ इस तरह से समझ सकते है. पहले हम आपको बता दे की यह whatsapp new update आपकी Profile ओर आपके Last seen को लेकर है. यदि दोस्तों आप चाहते है की किसी एक को मेरी dp और last seen दिखाई ना दे तो ऐसा करने के लिए आप पहले किसी third party apps का सहारा लेते थे, लेकिन अब आप अभी आय ये whatsapp new update की मदद से बिना किसी apps के कर सकेंगे.

whatsapp new update 2022

लेकिन हम आपको एक जानकारी ओर भी देना चाहते है और वह है की यह whatsapp update अभी public whatsapp मे नहीं आए है यह update अभी testing के लिए whatsapp beta मे आए है. कुछ दिन के बाद यह update public whatsapp मे भी देखने को मिल जाएंगे. लेकिन यदि आपसे इतना इंतजार नहीं हो रहा है और आप अभी इन update को अपने whatsapp मे देखना चाहते है तो उसके लिए आपको Whatsapp beta join करना होगा.

यदि आपको नहीं पता की Whatsapp beta join kaise kare तो उसके लिए हमने पहले से ही एक पोस्ट तैयार की हुई है आप निहके दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे भी पड़ सकते है. आईए अब जानते है whatsapp new updates के बारे मे.

Whatsapp Beta Join Kaise Kare?

पहला Whatsapp New Update?

यदि बात करे दोस्तों पहली व्हाट्सप्प न्यू अपडेट की तो यह अपडेट आपकी प्रोफाइल फोटो या कहे तो DP के लिए है. अब आप अपने किसी भी दोस्त या किसी से भी अपनी DP छुपा सकते है, यदि आप ऐसा करते है तो जिसे आप सिलेक्ट करेंगे सिर्फ उसी को आपकी DP दिखाई देगी और जिसे आप सिलेक्ट नहीं करेंगे उसको आपकी DP दिखाई नहीं देगी. याने की अब आप अपने profile photo पर भी लॉक लगा सकते है. यह काम आप पहले किसी अन्य app की मदद से करते थे लेकिन अब आप बिना किसी app के ऐसा कर सकते है.

अब इस Update को अपने फोन मे देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले Whatsapp को ओपन करे।

2- अब दिए गए राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करके settings मे जाए।

3- यहाँ आप Account की सेटिंग पर क्लिक करके Privacy setting मे जाए।

4- अब आप यहाँ Profile Photo की सेटिंग पर क्लिक करे।

5- अब आप यहाँ देख सकते है एक नया Option add किया गया है जो है My contect except…

Profile photo Whatsapp New Update

6- यदि आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो आप यहाँ अपने वह contect सिलेक्ट कर सकते है।

7- जिन्हे आप अपनी profile photo दिखाना चाहते है।

8- जो contect आप यहाँ सिलेक्ट नहीं करेंगे उसको आपकी DP नहीं दिखाई देगी।

दूसरा Whatsapp New Update?

यदि दोस्तों बात करे दूसरे व्हाट्सप्प न्यू अपडेट की तो यह अपडेट आपके last seen को लेकर है यहाँ पर भी अब आप अपने उन contect को सिलेक्ट कर सकते है जिन्हे आप अपना लास्ट सीन दिखाना चाहते है. जिन्हे आप सिलेक्ट नहीं करेंगे वह उनको आपका लास्ट सीन नहीं दिखाई देगा. अब इस update को अपने फोन मे देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले Whatsapp को ओपन करे।

2- अब दिए गए राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करके settings मे जाए।

3- यहाँ आप Account की सेटिंग पर क्लिक करके Privacy setting मे जाए।

4- अब आप यहाँ Last seen की सेटिंग पर क्लिक करे।

5- अब आप यहाँ देख सकते है की यहाँ एक नया Option add किया गया है जो है My contect except…

last seen whatsapp new update

6- यदि आप इस ऑप्शन को चुन लेते है तो आप यहाँ पर जिन भी contect को चुनेगे।

7- सिर्फ उन्हे ही आपका Last seen दिखाई देगा।

8- जिनको आप सिलेक्ट नहीं करंगे उनको आपका लास्ट सीन दिखाई नहीं देगा।

नोट: ध्यान रहे यह व्हाट्सप्प अपडेट अभी public व्हाट्सप्प मे नहीं आए है इसके लिए आपको whatsapp beta join karna होगा और यदि आप थोड़ा इंतजार कर सकते है तो अच्छी बात है यह जल्द ही आपको देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढे—-

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले

कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?

2022 मे जमीन किसके नाम पर है 1 मिनट मे पता करे?

अपना पुराना नंबर लिंक आधार कार्ड से ऐसे हटायें, यह है तरीका।

Whatsapp ने Privacy से जुड़े किये 2 नए बदलाव?

यदि आप एक whatsapp यूजर है तो आपको व्हाट्सप्प के यह नए अपडेट जरूर से पसंद आए होंगे. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आए होंगे यह Whatsapp new update तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button