News

World Water Day 2022 विश्व जल दिवस, जानें इसका इतिहास?

Introduction 

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की पृथ्वी पर पानी के बिना जीवन असंभव है. पृथ्वी पर पंच तत्वों मे से एक पानी है जिसके बिना आदमी ही क्या जीव जन्तु का भी जीवन असंभव है या कहे तो यदि पानी नहीं तो किसी भी तरह का जीवन नहीं हो सकता. ऐसे मे आप देख सकते है की पानी कितना ज्यादा महत्व रखता है हमारे जीवन के लिए, लेकिन जैसे जैसे संसार आगे बड़ता जा रहा है पानी का गलत इस्तेमाल या वेस्ट और प्राकृतिक सोत्रों के दोहन की वजह से मानव जीवन को बहुत बड़े संकट से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे मे लोगो बीच पानी के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर 22 मार्च को विश्व जल दिवस या World water day मनाया जाता है.

आज हम आपको इस पोस्ट मे world water day के इतिहास के बारे मे बताने वाले है तो यदि आप भी जानना चाहते है world water day क्यूँ मनाया जाता है तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है।

World Water Day 2022 विश्व जल दिवस

 

World Water Day 2022?

हर साल विश्व जल दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जैसेकी- भाषण, कविताओं और कहानियों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण और इसका महत्व समझाने की कोशिश की जाती है. कई तरह की तस्वीरें और पोस्टर शेयर किए जाते हैं जिनका उद्देश्य लोगों को पानी की जरूरत समझाना होता है और स्कूल के छात्र गली-गली मे जल संरक्षण के लिए रेलिया भी निकालते है। यह सभी पानी की और जागरूक होने के लिए किया जाता है जिससे सभी मानव जात पानी को लेकर सिरियस रहे।

World water day (विश्व जल दिवस) को हर साल एक थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल की थीम- ‘भूजल: अदृश्य को दृश्यमान बनाना (Groundwater: Making The Invisible Visible)’ जिसे IGRAC यानी इंटरनेशनल ग्राउंडवाटर रिसोर्स अस्सेमेंट सेंटर द्वारा प्रस्तावित किया गया है.

विश्व जल दिवस का इतिहास( History of world water day)?

दुनिया भर मे पानी की जरूरत और उसके महत्व को सही ढंग से समझने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने विश्व जल दिवस मनाने की शुरुआत की थी. साल 1992 में ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में आयोजित यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस ऑन एनवायरमेंट एंड डेवलप्मेंट (UNCED) में विश्व जल दिवस को मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. इसके बाद साल 1993 से, जल संरक्षण के महत्व को समझने के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिन को एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में जारी रखा गया है. सबसे पहले विश्व जल दिवस का आयोजन 22 मार्च 1993 को हुआ था. जब से ही यह हर 22 मार्च को जल बचाओ के लिए मनाया जाता है।

Purpose of world water day( विश्व जल दिवस का उद्देश्य)

World water day को मनाए जाने का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य (SDG) 6: 2030 तक सभी के लिए पानी और स्वच्छता की उपलब्धि का समर्थन करना है. विश्व जल दिवस का उद्देश्य दुनिया को यह बताना है की पानी को बचना कितना ज्यादा अधिक है. यह हमारा वह कीमती खजाना है जिसके बिना इस पृथ्वी पर जीवन बिल्कुल भी संभव नहीं है. इससे कई काम संचालित होते है इसकी कमी से सभी काम ठप पड़ जाएंगे, यह बताना ही विश्व जल दिवस का उद्देश्य है।

यह भी पढे—-

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले

कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?

J Touch App क्या है? कैसे यूज करे, बड़े कमाल की app जरूर ट्राइ करे?

अपना पुराना नंबर लिंक आधार कार्ड से ऐसे हटायें, यह है तरीका।

Conclusion 

तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे World water day के बारे मे बताने और समझाने की पूरी-पूरी कोशिश की है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और पानी का महत्व क्या है और World water day क्यूँ मनाया जाता है सीखने को मिला होगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर से करे जिससे की वह भी इस बात से वंचित न रह सके और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button