Rapper Raftaar को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, जल्द ही लेंगे पत्नी कोमल वोहरा से तलाक, ये है वजह?
Introduction:-
Rapper Raftaar: भारत के सबसे फास्ट Rapper Raftaar जिन्हे भारत मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे जाना जाता है. रफ्तार ने अपनी ज़िंदगी मे इज्जत, पैसा, सोहरत सभी कुछ कमाया है जिसके चलते देश का बच्चा-बच्चा रफ्तार को बेहद ज़्याद पसंद करता है. लेकिन हालही मे Rapper Raftaar को लेकर एक बहुत बड़ी बात का खुलसा हुआ है जिसके चलते रफ्तार सोशल मीडिया पर सुर्खियों मे बने हुए है. दरअसल बात यह है की रैपर रफ्तार अब पत्नी कोमल वोहरा से तलाक लेना चाहते है. जिसके लिए उन्होंने Devorce प्रोसेस भी शुरू कर दिया है. जिसके चलते हर जगह रैपर रफ्तार की ही बाते हो रही है. आगे आपको बताते है की आखिर क्यूँ लेना चाहते है रफ्तार अपनी पत्नी से तलाक?
यह भी पढे—
रैपर रफ्तार को लेकर सामने आई बड़ी खबर, जल्द ही लेंगे पत्नी कोमल वोहरा से तलाक ?
बता दे की Rapper Raftaar आज जिस बुलंदियों को छु रहे है वहाँ तक पहुंचना आसान काम नहीं है. इसमे उनकी कड़ी महेनत है. जिसके चलते आज Rapper Raftaar किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आपको बता दे की रैपर रफ्तार का पूरा नाम दिलिन नायर ( Dilin Nair) है. लेकिन ये भारत मे रफ्तार के नाम से जाने जाते है और इन्हे टीवी पर रिडीज के जज के तोर पर भी जाना जाता है. लेकिन रफ्तार आजकल अपनी निजी ज़िंदगी की वजह से सुर्खियों मे बने हुए है. बता दे की सूत्रों से पता चला है की रफ्तार पत्नी कोमल वोहरा से तलाक लेना चाह रहे है.
आपको बता दे की रफ्तार और कोमल शादी से करीब 5 साल पहले से एक दूसरे को डेट करते थे जिसके बाद दिसम्बर 2016 मे दोनों ने शादी करली थी. शादी के दौरान रफ्तार ने इंस्टा पर स्टोरी अपलोड करते हुए लिखा था की “मैंने सोलमेट से शादी की” और साथ मे हार्ट भी दिया था. लेकिन कुछ समय से ये दोनों कपल एक दूसरे से अलग रह रहे है. आगे आपको बताते है की क्यूँ ये दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे.
यह भी पढे—
संजय दत्त दे बेठे थे ऐश्वर्या राय को अपना दिल, लेकिन चाहकर भी नहीं कर सके शादी, खुद बताई ये बड़ी वजह?
पिछले 2 साल से अलग रह रहे है रफ्तार और कोमल, ये है वजह ?
Rapper Raftaar को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है की वह पत्नी कोमल वोहरा से तलाक लेना चाहते है. सूत्रों के मुताबिक पता चला है दोनों मे कुछ ठीक नहीं चल रहा था जिसके चलते साल 2020 मे दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. बता दे की रफ्तार ने तलाक के लिए 2020 मे ही अर्जी से दी थी लेकिन कोरोना के चलते यह प्रोसेस रुक गया था लेकिन अब रफ्तार ने फिर से तलाक लेने की अर्जी दी है. जिसके चलते बताया जा रहा है की अब दोनों 6 अक्टूबर 2022 को तलाक नामे पर साइन करेंगे जिसके बाद दोनों के रास्ते अलग-अलग हो जाएंगे. हालाकी अभी रैपर रफ्तार ने इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
तो दोस्तों यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.