Uncategorized

आखिर कार Elvish Yadav को डश गया काला सांप बुरे फंसे एल्विश यादव, पुलिस ने बिछाया था एक हफ्ते पहले जाल

आज कल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो मे भाजपा सांसद और पीपल्स फॉर एनिमल की फाउंडर चेयरपर्सन मेनका गांधी का कहना है कि एक सप्ताह पहले हमने पुलिस की मदद से मथुरा के व्र्ंदावन मे छापेमारी की थी। आठ सांपों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इन्ही लोगों ने बताया था कि इनका गैंग रेव पार्टियों मे सांपों का जहर सप्लाई करता है। क्योंकि सांपों का जहर ड्रग्स के रूप मे इस्तेमाल होता है।

गैंग के लोगों ने दि एल्विश भाई की जानकारी

बताया जा रहा है गैंग के लोगों ने ही एल्विश यादव के बारे मे जानकारी दी थी। मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ़्तारी की मांग की है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक ऑडियो मे दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो सांप लाने वाले गिरोह के सदस्य राहुल और संस्था कर्मी के बीच हुई बातचीत का है। यह माना जा रहा है की राहुल ने सांप के बदले 31 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन एल्विश यादव का नाम सुनते ही राहुल ने 31 हजार रुपये से 21 हजार रुपये मे सौदा तय कर दिया था।

जो ऑडियो हम को मिला है उस ऑडियो मे राहुल बता रहा है कि एल्विश यादव नोएडा मे उसे अपने स्टूडियो पर अक्सर सांपों के साथ बुलाते थे।

गैर जमानती धाराओ मे दर्ज कैस

प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया कि गिरफ़्तार आरोपियो से मुक्त कराए गए सभी सांप लुप्तप्राय प्रजातियों की श्रेणी मे आते है।
वन्यजीव(संरक्षण) अधिनियम के तहत मामले मे लगाए गए आरोप कड़े है, जो गैर-जमानती है। इसमे दोषि सिद्ध होने पर सात साल की जेल की सजा हो सकती है। जब्त किए गए सांप के जहर की गुणवत्ता का पता लगाने के लिए प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button