Android

Phone Call को अपनी आवाज से करे कंट्रोल | Download Vani Dialer App.

Introduction

दोस्तों यदि आपका फोन चार्जिंग पर है या फिर कोई ऐसी अवस्था मे है जहाँ पर आप जाना नहीं चाहते और आपके फोन पर किसी की कॉल आ जाए तो मजबूरन आपको फिर कॉल उठाने जाना ही पड़ता है. लेकिन कैसा हो यदि आप आपने phone call को अपनी आवाज से कंट्रोल कर सके ओर साथ ही आपको यह भी पता लग जाए की किसका कॉल आ रहा है तो यह सोने पर सुहागा होने वाली बात हो गई, तो यदि आप भी चाहते है phone call को अपनी आवाज से control करना तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.

Phone Call को अपनी आवाज से कंट्रोल कैसे करे?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है phone call को अपनी आवाज से कंट्रोल कैसे करे? तो ऐसा करने के लिए आपको आपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app का कैसे सेटअप ओर यूज करना है जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Phone Call को अपनी आवाज से करे कंट्रोल

ऐसे करे phone call को अपनी आवाज से कंट्रोल?

1- सबसे पहले फोन मे Vani Dialer App को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आपको यहाँ बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते है जैसेकी-

4- Answer, Decline, Speaker, sms, Block number.

5- इन सभी ऑप्शन के सामने आपको एक माइक देखने को मिल जाता है।

6- जिसमे आपको अपने आवाज को सेट करना है।

7- यदि आप चाहते है की hallo बोलते ही call receive हो जाए तो आपको mike मे 2 बार hallo बोलना होगा।

8- यदि आप चाहते है की cut बोलते है call cut हो जाए तो आपको 2 बार cut बोलना होगा।

9- इसी तरीके से आप इन सभी settings को अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते है।

10- यदि आप चाहते है की जिसकी call आए उसका नाम लेकर बोले या नंबर सेव नहीं तो नंबर बोलके बताए।

11- तो ऐसा करने के ऊपर राइट साइड दी गई 3 लयर्स पर क्लिक करे।

12- अब यह आपको caller name की सेटिंग्स को ऑन कर देना है।

  Download App

यह भी पढे—

अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?

सिर्फ नाम सर्च करे और फट से करे डाउनलोड | Movies, Videos , Music, etc.

भारत मे Ban/Blocked वेबसाईट को चलाए, बिना किसी VPN/Proxysite के? 

अब कर सकेंगे phone call को अपनी आवाज से कंट्रोल?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप आपने फोन को हाथ लगए बिना अपनी voice से कंट्रोल कर सकते है. यदि आपक चार्जर आपके बेड से ज्यादा दूर है तो सर्दियों मे यह app आपके लिए फरिश्ता साबित होगी. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल phone call को आवाज से कंट्रोल कैसे करे, इसका जवाब आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button