News

मई मे 12 दिन बंद रहेगा बैंक जाने कब से कब तक की रहेगी छुट्टी : May Bank Closed Date

may me kitne din khulega bank, kitne din band rahega bank, kal bank khulega ya nahi, bank jab khulega ab

Introduction:-

May Bank Closed Date: बैंक मे खाता तो हर किसी का होता है. और आपका बहुत सर काम भी बैंक से ही जुड़ा होता है. लेकिन आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की मई के महीने मे भारत के सभी बैंक 12 दिन तक बंद रहने वाले है. ऐसे मे आपके जो जरूरी काम है वह जल्द ही आप निपटा ले तो ज्यादा अच्छा रहेगा. कुछ बैंक खाताधारक इंटरनेट पर सवाल कर रहे है की मई के महीने मे बैंक कब से कब तक खुलेगा और कब से कब तक बंद रहेगा. यदि आपका भी बैंक से जुड़ा कोई कार्य है और आप भी जानना चाहते है की मई मे कब बैंक खुलेगा और कब बंद रहेगा , तो इसकी जानकारी आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

May Bank Closed Date

जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की भारत के सभी बैंक मई के महीने मे 12 दिन तक बंद रहने वाले है याने की मई के महीने मे बैंक कुल 18 ही दिन खुला रहेगा, ऐसे मे आपको पता होना बेहद जरूरी है की बैंक कब खुलेगा और कब बंद होगा. जैसा की आप सभी जानते है की कल से मई शुरू होने वाला है. हर महीने RBI की तरफ से बैंक की छुट्टियाँ जारी की जाती है. तो मई के महीने की छुट्टियों की लिस्ट आ चुकी है. आइए आपको इस लिस्ट के माध्यम से बताते है की मई के महीने मे बैंक कब से कब तक बंद रहेगा।

May Bank Closed Date

Bank Biggest Alert : किसी भी बैंक मे खाता है तो ध्यान दें 1 मई से नया नियम ‘सावधान’

मई के इन 12 दिन बंद रहेगे सभी बैंक देखे लिस्ट?

1- 1 मई 2023 को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर कई राज्यों मे बैंक बंद रहेगा।

2- 5 मई 2023 बुद्ध पूर्णिमा दिवस के मौके पर बंद रहेगा।

3- 7 मई 2023 रविवार का अवकाश रहेगा।

4- 9 मई 2023 रवींद्र नाथ टैगोर जयंती रहेगी।

5-13 मई 2023 दूसरा शनिवार रहेगा।

6- 14 मई 2023 रविवार का अवकाश रहेगा।

7- 16 मई 2023 सिक्किम स्थापना दिवस पर अवकाश रहेगा।

8- 21 मई 2023 रविवार का अवकाश रहेगा।

9- 22 मई 2023 महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश रहेगा।

10- 24 मई 2023 काजी नजरूल जयंती पर अवकाश रहेगा।

11- 27 मई 2023 चोंथा शनिवार पर अवकाश रहेगा।

12- 28 मई 2023 रविवार का अवकाश रहेगा।

तो दोस्तों मई के महीने मे कुछ इन तारीख को बैंक नहीं खुलेंगे।

निष्कर्ष:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की मई के महीने मे बैंक कब से कब तक बंद रहेगा. यह सभी बैंक खाता धारकों को पता होना जरूरी है ताकि उनका कोई भी काम अटक न सके. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button