News

Shraddha Murder Case: दिल दहला देने वाली घटना, आफताब ने हॉलिवुड सीरीज को देखकर ठिकाने लगाया श्रद्धा का शव ?

Introduction:-

Shraddha Murder Case: आज जिस घटना से हम आपको परिचित कराना चाह रहे है उसे लिखते हुए भी हमारे हाथ कांप रहे है. क्यूंकी यह घटना एक लड़की की है जिसका नाम है ‘श्रद्धा’, श्रद्धा दक्षिण दिल्ली के महरौली में एक आफताब युवक के साथ रहती थी. खबर के मुताबिक पता चला है की आफताब ने श्रद्धा की गला घोंट कर हत्या कर दी, जिसके बाद आफताब बहुत घबरा गया और उस सोचा की अब इस शव को कैसे ठिकाने लगाया जाएगा तो उस दौरान उसे बचपन मे देखी एक हॉलीवूड सीरीज की याद आई और उसने वही प्लान कीया और श्रद्धा के शव को ठिकाने लगा दिया.

जब पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार किया तो पूछताछ के दौरान खुद आफताब ने उस प्लान के बारे मे बताया जिसे सुनने के बाद आप अपने होश खो बैठेंगे. अब क्या था वह प्लान और उसने ऐसा क्यूँ किया कैसे किया, बताते है आपको सब कुछ, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

क्यूँ की आफताब ने श्रद्धा की हत्या ?

Shraddha Murder Case: खबर के मुताबिक पता चला है की युवक आफताब अमीन पूनावाला(28) ने सहमति संबंधों में रह रही युवती श्रृद्धा वाकर(26) की हत्या करदी जिसकी वजह आफताब ने कुछ इस तरह पुलिस को बताई जब उसे गिरफ्तार किया गया. आफताब ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया की हमे यहाँ आए हुए 2 दिन ही हुए थे और श्रद्धा मुझसे शादी की रट्ट लगाए हुए थी. मैंने उसे समझने की बहुत कोशिश की पर वह नहीं मानी , उस समय मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया था मानो की जैसे खून सवार हो मुझपर, मैंने श्रद्धा को धक्का दिया और वह बेड पर गिर गई फिर मैंने उसका गला दबा दिया और तब तक दबाता रहा जब तक उसकी साँसे बंद नहीं हो गई. मे बहुत ज्यादा घबरा गया मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था.

Shraddha Murder Case

श्रद्धा को तो मैंने आसानी से मौत के घाट उतार दिया लेकिन मुश्किल काम तो उसके शव को ठिकाने लगाने के था क्यूंकी दिल्ली जैसे शहर मे. मेरा दिमाग सुन पड़ गया था और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था फिर मुझे अपने बचपन मे देखी हुई एक हॉलिवुड क्राइम सीरियल डेक्स्टर की याद आई और मैंने श्रद्धा को उसी तरह ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. अब क्या था वह प्लान आगे आपको विस्तार से बताते है।

क्राइम सीरियल डेक्स्टर के जैसे ठिकाने लगाया आफताब ने श्रद्धा का शव?

Shraddha Murder Case: दक्षिण जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफताब व श्रद्धा ने छतरपुर में 15 मई को किराए पर कमरा लिया था. इसने 18 मई को श्रृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह घबरा गया, इसके बाद उसे विदेशी क्राइम सीरियल डेक्स्टर की याद आई है. आरोपी बचपन में ये सीरियल देखा करता था.  उसने 18 मई को श्रद्धा के शव को बाथरूम में रख दिया.  अगले दिन वह बाजार गया और बड़ा वाला फ्रिज, चापड़, पाउडर, फ्रेशनर और अन्य सामान खरीदकर लेकर आया. अगले दिन यानि 19 मई को उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने शुरू किए.

आरोपी ने बताया की सबसे पहले उसने श्रद्धा के हाथ और पैर काटे और बच्चे हुए हिस्से के करीब 35 टुकड़े कर दिए. इसके बाद वह दो दिन तक शव के टुकड़े करता और टुकड़े को धोता और पोछकर बोरिक पाउडर लगाता। इसके बाद वह पॉलिथीन में पैक कर फ्रीज में रख देता. आरोपी ने बताया की वह रोजाना एक-एक टुकड़ा रात के करीब 2 बजे लेकर जाता और जंगल मे फेक देता. कुछ लोगों ने उसे देर रात तक आते जाते भी देखा, जब उससे पूछा जाता तो वह शोच का बहाना बना देता.

यह भी जाने—

Sunny Deol हुए ‘लापता’ पंजाब के पठानकोट मे लगे सनी देओल के लापता के पोस्टर, जाने क्या है मामला ?

शादी के लिए क्यूँ तैयार नहीं थे श्रद्धा के परिजन?

Shraddha Murder Case: जब आरोपी से पूछा गया की वह श्रद्धा को लेकर यहाँ क्यूँ आया था तो उसने बताया की हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन आफताब दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता था. इस कारण मृतका के परिजनों ने शादी करने की अनुमति नहीं दी थी। इस कारण दोनों ही मुंबई में सहमति संबंधों में रहने लगे थे.  ये भी आरोप है कि आरोपी श्रद्धा के साथ मारपीट करता था. अभी की बात करे तो आफताब पुलिस की हिरासत मे है और उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया है.

लेकिन क्या यह सही हुआ और क्यूँ एक लड़की अपने माता-पिता को छोड़ देती है महज कुछ दिनों के जान पहचान के लिए, यह कुछ ऐसे सवाल है जो इस समय हर किसी के दिमाग मे घर कर रहे है. जो भी हुआ बहुत ही दर्दनाक है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. इस बारे मे आपकी क्या राय है हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

(Disclaimer):

ये कहानी आफताब के उस बयान के हिस्से पर आधारित है जो उसने पुलिस को दिया है इस आर्टिकल मे बताई गई सभी बाते पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद है. hindimeread.in इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button