News

Sister Day 2022: ये खास दिन मनाएं अपनी बहनों के संग, ऐसे दे Whatsapp पर अपनी बहनों को बधाई?

Introduction:-

Sister Day 2022: वैसे तो हर रिश्ता अपने आप मे कीमती होता है और उसका एक अपना अलग ही महत्व होता है. ऐसे मे रिश्तों के महत्व को समझना बहुत ही जरूरी होता है. बता दे की जिसने अपने जीवन मे रिश्तों को नहीं पहचाना वह कभी एक कामयाब इंसान नहीं बन सकता है. वही यदि बात करे आज के इस दिन की तो आज का यह दिन Sister Day के रूप मे मनाया जाता है. एक बहन का महत्व अच्छे से वही समझ सकता है जिसकी बहन नहीं होती है. तो यदि आपकी बहन है तो आज इस मोके को जाने मत दे, आज अपनी बहन को इस तरह से स्पैशल फ़ील कराए और ढेर सारा प्यार दे. आगे आपको बताते है की आप कैसे अपनी बहन के लिए whatsapp पर स्पैशल गिफ्ट दे सकते है.

यह भी जाने—

History of 7 August: भारत का राष्ट्रगान लिखने वाले महाकवि रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि, जाने और भी आज की महत्वपूर्ण घटनाएं ?

ऐसे दे Whatsapp पर अपनी बहनों को बधाई?

ऐसा नहीं है की आप यदि अपने Whatsapp status पर अपनी बहनों की फोटो नहीं लगाएंगे तो वह आपसे नाराज हो जाएंगी या फिर उन्हे अच्छा नहीं लगेगा. लेकिन आपको बता दे की एक लड़की के जीवन मे उसका भाई और उसके पापा दोनों ही रियल हीरो होते है. ऐसे मे अक्सर देखा जाता है की कुछ भाई अपनी बहनों से ज्यादा बात चित नहीं करते है और ये हमे भी नहीं पता ऐसा करते क्यूँ है. यदि आपकी बहन है तो आप बहुत ही खुशनसीब है इसलिए आज के दिन आप अपनी बहनों के फ़ोटोज़ की एक प्यारी सी विडिओ बनाकर अपने whatsapp status पर लगा सकते है. जोकी आपकी बहन को देखकर बहुत ही ज्यादा खुशी होगी.

Happy sister day 2022

लेकिन कुछ लोग अभी सोच रहे होंगे की हमसे तो विडिओ बनानी ही नहीं आती है. तो यदि ऐसा है तो आप परेशान न हो हम आपके लिए एक ऐसी App लाए है जिसमे आपको बहुत सारी बनी बनाई विडिओ मिल जाती है जिसमे सिर्फ और सिर्फ आपको अपनी बहन के फोटो चुन लेने है और आपकी विडिओ रेडी हो जाएगी. आगे आपको इस App के बारे मे विस्तार से बताते है.

ऐसे बनाए अपनी बहनों के लिए खास विडिओ

वैसे तो दोस्तों गूगल प्ले स्टोर पर काफी सारी अप्प्स है जोकी शॉर्ट विडिओ मैकर है. लेकिन कुछ अप्प्स ऐसे होते है जोकी यूजर्स को परेशान करते है इसलिए हमने आपके लिए एक ऐसी सिम्पल सी एप को तलाशा हो जोकी चलाने मे बेहद ही आसान है. आप इस app को नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

1- सबसे पहले फोन मे Rizzle App को डाउनलोड करे।

2- अब यहाँ पर अपने फोन नंबर से लॉगिन करे।

3- OTP डालकर verify करे।

4- अब यह App आपके सामने ओपन हो जाती है।

5- यहाँ पर अपनी पसंद की कोई भी video सिलेक्ट करे।

6- अब यहाँ पर दिए गए create के विकल्प को चुने।

7- अब यहाँ अपने फोन की Gallery से फ़ोटोज़ चुने।

8- इसके बाद आप इस विडिओ को Export कर सकते है।

9- अब आप इसे कहीं पर भी शेयर कर सकते है।

  Download App

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने बहनों को sister day की बधाई दे सकते है और अपनी बहनों को स्पैशल फ़ील करा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button