Filmy Duniya

Squid Game Season 2 Release Date: अब इंतजार हुआ खत्म इस दिन होगी रिलीज, देखे यहाँ?

Introduction:-

Squid Game Season 2 Release Date:- Netflix की सबसे ज्यादा पसंद कीया जाने वाला Korean Thriller Show  ‘Squid Game‘ का पहला सीजन काफी ज्यादा हिट रहा था. जिसके चलते ग्लोबल लेबल पर लोगों ने इस शो को देखा और पसंद किया. अब जिसे किसी ने भी Squid Game Season 1 देखा है तो वह इसके दूसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार कर रहा है, तो हम आपको बता दे की अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है, Netflix ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा भी कर दी है.

Show के Producer और Director Hwang Dong-hyuk ने Social Media पर एक नोट के साथ Squid Game 2′ को लेकर डिटेल्स शेयर की है. आगे आपको बताते है की Hwang Dong-hyuk ने क्या डिटेल्स शेयर की है उससे पहले हम आपको बता दे की यदि अभी तक आपने Squid game season 1 नहीं देखा है तो उसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा, आप क्लिक करके देख सकते है.

यहाँ देखे— Squid Game Season 1

Squid Game Season 2 Release Date
Squid Game Season 2 Release Date

Show के Producer और Director Hwang Dong-hyuk ने की ये घोषणा

दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली Squid game wesbseries जिसका दूसरा सीजन देखने के लिए हर कोई बेताब है, लेकिन इस समय एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है की squid game का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है Show के Producer और Director Hwang Dong-hyuk ने एक नोट मे लिखते हुए बताया की ‘पिछले साल Squid Game के पहले सीजन को OTT पर आने में 12 साल लग गए थे, लेकिन स्क्विड गेम को अब तक की सबसे लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज बनने में सिर्फ 12 दिन ही लगे, इसलिए अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द ही आने वाला है.

आगे उन्होंने नोट मे लिखा की स्क्विड गेम के लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में, दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक बड़ा उत्साह है, हमारे शो को देखने और पसंद करने के लिए धन्यवाद, और अब, गि-हुन रिटर्न। द फ्रंट मैन रिटर्न। सीजन 2 आ रहा है। द मैन इन सूट भी वापस आ सकता है। आपको यंग-ही के प्रेमी चेउल-सु से भी मिलवाया जाएगा.

Story of Squid Game ( स्क्विड गेम की कहानी)

यदि बात करे इस मोस्ट पोपुलर वेबसीरीज की कहानी की तो स्क्विड गेम पैसे की तंगी से जूझ रहे उन व्यक्तियों की कहानी है, जो बच्चों के खेल में बड़ी रकम जीतने के मौके के लिए हिस्सा लेते हैं, लेकिन हारने वालों के लिए मौत ही एकमात्र विकल्प है.  यह शो, एक समय में, नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज थी, यदि आप इसकी और ज्यादा स्टोरी देखना चाहते है तो आपका इसका पहला सीजन देखना होगा जिसका लिंक हमने आपको ऊपर दे दिया है. तो अभी के लिए बस इतना ही मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button