AndroidApps

How to use Unpluq App | Unpluq App Kaise Kare | Unpluq App Lock Free

लॉक लगाना है तो ऐसा लगाओ, खोलने वाले के भी पसीने छूट जाए।

आपके पास चाहे कितना ही सस्ता फोन हो या चाहे कितना ही महँगा लेकिन हम अपने फोन के फ़ोटोज़ वीडियोज़ डॉक्युमेंट्स और भी अन्य तरह के चीज़े छुपाने के लिए या तो पैटर्न लॉक, फिंगरप्रिंट या पासवर्ड लॉक लगाते है एक अपने फोन की मैन स्क्रीन पर और दूसरा उस App पर जिसमे हमारा इम्पॉर्टन्ट डाटा रहता है। लेकिन दोस्तों इसमे भी आपका डाटा सैफ नहीं रहता कैसे भी करके आपका लॉक जाना ही जाता ही फिर आप चेंज करते है।

यह प्रॉब्लेम उनके साथ ज्यादा देखने को मिलती है ,जिनके पास छोटे बच्चे है और फोन लेने की जिद करते है। तो दोस्तों मे कहना यह चाहता हूँ की क्यूँ न आप अपने फोन मे एक ऐसा लॉक सेट करे जो आपके बच्चे तो क्या आप खुद भी खोलने पर दुखी हो जाओगे। अब आप यह सोच रहे होंगे की ऐसा कोनसा लॉक है जो खुद से ही नहीं खुलेगा। जी हाँ दोस्तों आप सही सोच रहे है आज मे आपके लिए लाया इस पोस्ट मे एक ऐसा जबरदस्त लॉक जो आपको भी बहुत परेशान करेगा, लेकिन इस लॉक मे आपको मजा बहुत आएगा। लॉक को जानने और समझने के लिए पोस्ट मे बने रहे।

कैसा है यह अजीब लॉक।

दोस्तों यह लॉक है तो अजीब ही, पर है सबसे बेस्ट, यदि आप भी अपने फोन मे इस अजीब लॉक को लगाना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस लॉक को अपने फोन मे डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़े ही आराम से डाउनलोड कर सकते है। पहले जानते है यह काम कैसे करता है।

(Unpluq)

   Download App

Feature 

1- ध्यान भंग करने वाले ऐप्स और सूचनाएं डिफ़ॉल्ट रूप से अवरुद्ध हैं।

2- ध्यान भंग करने वाले ऐप्स केवल व्याकुलता बाधाओं के माध्यम से ही सुलभ हैं।

3-ध्यान भंग करने वाला ऐप खोलने से पहले बाधाएं आपको दो बार सोचने में मदद करती हैं।

4-आप अपने खुद के ध्यान भंग करने वाले ऐप्स का चयन करें।

5- अपनी खुद की बाधा और उसकी कठिनाई चुनें।

ध्यान भटकाने वाले ऐप्स डिफ़ॉल्ट रूप से अवरुद्ध हैं
अनप्लक के साथ, आपकी पसंद के ध्यान भंग करने वाले ऐप्स (और उनकी सूचनाएं) डिफ़ॉल्ट रूप से अवरुद्ध हैं, अद्वितीय सॉफ़्टवेयर बाधाओं के माध्यम से सुलभ हैं।

अद्वितीय व्याकुलता बाधाएं
अपने ध्यान भंग करने वाले ऐप्स तक पहुंचने के लिए आपको एक व्याकुलता बाधा को पार करना होगा (जैसे अपने फोन को 5 सेकंड के लिए हिलाना या 7 बटन टैप करना)। अतिरिक्त बाधा एक नासमझ आदत के बजाय ध्यान भटकाने वाले ऐप्स का उपयोग करने के निर्णय को एक सचेत विकल्प बनाने में मदद करती है। मुक्त संस्करण (हिलना और दोहन) में से चुनने के लिए दो बाधाएं हैं। साथ ही, आप उनकी कठिनाई को बदल सकते हैं, अपने ध्यान भंग करने वाले ऐप्स को अपने स्वाद के आधार पर कठिन या आसान बनाने के लिए।

फोन लॉक

ऐसे करे इस्तेमाल। 

1- सबसे पहले तो आपको इस लॉक को अपने फोन मे डाउनलोड करना होगा।

2- अब आपको इस लॉक को कुछ बेसिक सी पर्मिशन देने के बाद ओपन करना होगा।

3- अब आप यदि यह लॉक किसी एक App पर लगाना चाहते है तो उस App को सिलेक्ट करना होगा।

4- अब आपको इसमे बहुत सारे टाइप्स के लॉक देखने को मिल जाते है जिसमे से सबसे बेस्ट है Shake लॉक ।

5- तो आप इसे ही सिलेक्ट करे।

अब जिस भी App पर अपने यह लॉक लगाया है उसे ओपन करने के लिए आपको अपने फोन को जब तक Shake करना होगा जब तक की वह yellow लाइन फूल न हो जाए।

इसमे आपको एक लॉक और भी देखने को मिल जाता है प्लग चार्जिंग वाला यह भी बड़ा कमाल का है इसे भी एक बार जरूर ट्राइ करे ।

यह था वो अजीब लॉक। 

तो दोस्तों यह था वो अजीब लॉक जिससे दोस्तों आपके भी पसीने छूटने वाले है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button