Whatsapp की किसी एक Chat को लॉक कैसे करे | Whatsapp chat lock ?
दोस्तों आज की इस पोस्ट को हम पूरा रीड करके जानेंगे Whatsapp chat lock kya hai, Whatsapp chat lock kaise kare, whatsapp par chat lock kaise lagaye या whatsapp की किसी एक chat को लॉक कैसे करे। दोस्तों कई बार ऐसा होता है की आपका कोई दोस्त आपसे आपसे आपका फोन ले लेता है और बोलत है की मे whatsapp पर कुछ करना चाहता हूँ।
तो ऐसे मे आपके दिल मे एक डर बना रहता है की कहीं ये मेरी कोई पर्सनल Chat read न करले।
Whatsapp chat lock kya hai ?
Table of Contents
दोस्तों हमारे बहुत से दोस्त होते है कुछ दोस्त ऐसे होते है की उनसे हुई chat यदि कोई पढ़ भी ले तो कोई फर्क नही पड़ता ओर कुछ दोस्त ऐसे होते है जिनके साथ हम बहुत ही पर्सनल chat करते है। अब आप यह सोच रहे होंगे की क्यूँ न Chat clear करदी जाए। यदि आप यह सोच रहे तो यह ऑप्शन भी सही है लेकिन यदि आप यह चाहते है की मे उस chat को यादगार के तोर पर संभाल के रखू तो फिर आपको यहाँ Whatsapp chat lock की जरूरत पड़ती है। इससे होता यह है की आप जिस भी एक chat को लॉक करना चाहते है उसे लॉक कर सकते है। यदि आप इस whatsapp chat lock का इस्तेमाल करते है तो फिर वह चैट आपके द्वारा डाले गए पासवर्ड के साथ ही खुलती है।
Whatsapp chat lock kaise lagaye?
अब आपने यह तो समझ लिया Whatsapp chat lock hota kya hai अब यह भी समझ लीजिए की इसे लगाते कैसे है।
इसके लिए दोस्तों आपको एक Application की जरूरत पड़ती है क्यूंकी अभी तक Whatsapp मे कोई ऐसा फीचर नही आया जो आपकी Whatsapp chat को लॉक कर सके।
इस Application को आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Chat Locker
How to use chat locker App?
इस Application को इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले इस App को Download ओर install करे?
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ एक password create करना होगा।
4-अब आपको सबसे नीचे राइट साइड मे plus का बटन मिलता है क्लिक करे।
5- अब आपके सामने सभी whatsapp contact की लिस्ट मिल जाती है।
6- इनमे से जिस भी contact को आप lock करना चाहते है क्लिक करे।
7- जैसे ही आप किसी एक contact पर क्लिक करते है वह इस App मे शो होने लगेगा।
8- अब जब भी अपने द्वारा चुने गए contact पर क्लिक करते है तो आपको वह पासवर्ड डालना होगा।
9- जब तक आप ह पासवर्ड नही डालते whatsapp चैट ओपन नही होगी।
ऐसे करे Whatsapp chat lock?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इस Application हेल्प से बड़ी ही आसानी से किसी भी whatsapp chat को लॉक कर सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपका यह सवाल Whatsapp की किसी एक Chat को लॉक कैसे करे इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.