T20 World Cup 2024
इस साल 2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन हो रहा है। इस बार वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। वहीं अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि जल्द ही बीसीसीआई भारतीय दल की अनाउंसमेंट कर सकता है।
कौन होगे भारत के 15 खिलाड़ी?
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने टीम घोषित करने की तारीक 1 मई रखी है यानी इस डेट तक में सभी 20 देशों को अपनी-अपनी टीमें चुन लेनी है भारतीय फैन्स को भी अपनी टीम के चुने जाने का बेसब्री से इंतजार है भारतीय चयनकर्ता तो अपनी टीम चुनेंगे ही, उससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौन से वे खिलाड़ी हैं।जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल सकता है।
भारत का संभावित स्क्वाड ये हो सकता है रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, ऋषभ पंत, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल। 1 मई को bcci इसको पूरी तरह से क्लियर कर देगी।
जल्द ही होगा ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जल्द ही शुरू होने वाला है और भारतीय टीम का ऐलान कुछ ही दिनों में हो सकता है। 1 मई तक आईसीसी को टीम सबमिट करनी है।
इसलिए सिलेक्शन कमेटी (अजित अगरकर अध्यक्ष) दिल्ली में जल्द ही मीटिंग कर 15 खिलाड़ियों को अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए चुनेगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रहा है।