पुराने मोबाईल फोन से अपनी Email Id को हटायें, जानिए कैसे ? How To Delete Email Id From Mobile.
पुराने मोबाईल फोन से अपनी Email Id को हटायें, जानिए कैसे ?How To Delete Email Id From Mobile.
दोस्तों आज मे आपको बताऊँगा की कैसे आप अपनी Email Id को हटा सकते है किसी भी पुराने या किसी भी फोन से। दोस्तों कभी क्या होता है की जैसे हमने जाने अनजाने मे अपनी Email Id को किसी दूसरे फोन मे या डिवाइस मे लॉगिन किया और हमे ध्यान नहीं रहा उसे हटाना तो ऐसे मे आपके साथ बहुत प्रॉब्लेम्स हो सकती है, यदि किसी भी मोबाईल फोन मे आपकी Email Id लॉगिन हो रही है तो आपको ट्रैक किया जा सकता है।
दोस्तों ये काम आप अपने डेली यूस मोबाईल से ही कर सकते है। ऐसा नहीं है की आपके पास वो फोन ही होना जरूरी है। बस आपके पास उस Email Id का पासवॉर्ड होना जरूरी है, जभी तो आप उसे अपने फोन मे ओपन कर पाओगे।
यदि आप भी अपने फोन से ही किसी दूसरे फोन मे लॉगिन Email id को हटाना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो आपको नीचे बताए गए है।
Email Id को हटाने के लिए क्या करे?
Step #1- सबसे पहले तो आपको अपने फोन मे Chrome Browser को ओपन करना है।
Step #2- अब आपको गूगल मे सर्च मे करना है Google Account.
Step #3- जैसे ही आप सर्च करेंगे आपको पहली ही वेबसाईट मिल जाएगी आपको उस पर क्लिक करना है।
Step #4- अब यदि आपकी वो Id आपके फोन मे लॉगिन नहीं है तो आपको Id पासवॉर्ड डाल कर ओपन कर लेना है।
Step #5- जैसे ही आप लॉगिन करते है, तो आपको ऊपर राइट साइड मे एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Go To Google Account .
Step #6- अब आपको Go To Google Account पर क्लिक करना है।
Step #7- अब आपके सामने आपका गूगल अकाउंट ओपन हो जाएगा।
Step #8- अब आपको ऊपर ही बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते है, उनमे से आपको Security के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step #9- अब आपको थोड़ा सा नीचे आना है आपको वहाँ एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Manage Device आपको उस पर क्लिक करना है।
Step #10- अब आपके सामने वो सभी डिवाइस आ जाते है जिस जिस डिवाइस मे आपकी Email Id लॉगिन हो रही है।
Step #11- अब आपको जिस भी डिवाइस से अपनी Email Id हटानी है आपको उसके सामने ही 3 डॉट देखने को मिल जाती है आपको वहाँ क्लिक करना है।
Step #12- जैसे ही आप 3 डॉट पर क्लिक कर देते है तो आपको वहाँ Sign Out का ऑप्शन मिल जाता है आपको उस पर क्लिक करना है।
Step #13- ऐसा करते ही आपकी Email Id उस डिवाइस से हट चुकी है।
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन से ही किसी भी फोन मे लॉगिन हो रही आपकी Email Id को डिलीट कर सकते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है, Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.