Internet

फोन से PAN Card Download कैसे करे | How to download pan card?

Introduction

नमस्कार दोस्तों कैसे है अप सभी, उम्मीद करता हूँ आप सब बड़िया होंगे. दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे एक बहुत ही जरूरी documents या आप एक card भी कह सकते है. जिसको आप online बना भी सकते है अपने आप ही और यदि आपने बनवा लिया या खुद ही बनाया है लेकिन आप नहीं जानते उसे डाउनलोड कैसे करते है. तो आप सही जगह पर है. हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है PAN card के बारे मे, यदि आपको नहीं पता PAN card download kaise kare या फिर आपके पास कोई लैपटॉप नहीं है. लेकिन आप phone से ही pan card को डाउनलोड करना चाहते है तो हम आपको phone se pan card download kaise kare यह भी बताने वाले है, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

फोन से PAN Card Download कैसे करे?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है phone se pan card download kaise kare? तो हम आपको आज इस पोस्ट मे यही जानकारी देने वाले है. PAN card download kaise kare जानने से पहले आपको अपने साथ 2 जरूरी चीजों का रखना बहुत ही जरूरी है (1) PAN Card number (2) Mobile number (3) PAN card portal name. यह आपके पास होने चाहिए pan card को डाउनलोड करने के लिए. अब phone se pan card download kaise kare जानने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे।

How to download pan card

ऐसे करे अपने फोन से PAN card download?

1- सबसे पहले आपको अपने chrome browser को ओपन करके Desktop mode मे कर लेना है।

2- अब आपको यहाँ PAN card official website लिख कर सर्च करना होगा।

3- अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा जैसा की अप नीचे देख सकते है।

phone se pan card download kaise kare

4- अब आपको अपने PAN card के portal के अनुसार उसी लिंक पर क्लिक करना है।

5- यदि आपका PAN card NSDL portal है तो पहले लिंक पर क्लिक करे।

6- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Application form खुलेगा.

7- ध्यान रहे इस फॉर्म मे आपको सभी डिटेल्स सही से भरणी है।

8- इस फॉर्म मे आपको सभी डिटेल्स के साथ एक Check box भी मिलता है जो आपको tick करना है।

9- इसके बाद आपको यह submit कर देना है, यह फॉर्म कुछ ऐसा होगा देखिए।

फोन से PAN Card Download कैसे करे

10- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको कुछ डिटेल्स डालनी है।

11- ध्यान रहे इस पेज पर आपको कुछ Check box मिलते है जोकी आप सभी tick करेंगे।

12- इसके बाद Generate OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके पास एक OTP आएगा,जो आपको यहाँ डालना होगा।

13- अब आपके सामने यहाँ 2 फाइल डाउनलोड करने को आएंगी PDF ओर XML.

14- यहाँ पर आपको PDF पर क्लिक करके अपना pan card डाउनलोड कर लेना है।

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपना pan card डाउनलोड कर सकते है.

यह भी पढे—-

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले

कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?

2022 मे जमीन किसके नाम पर है 1 मिनट मे पता करे?

अपना पुराना नंबर लिंक आधार कार्ड से ऐसे हटायें, यह है तरीका।

Conclusion

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन या laptop दोनों से pan card को बड़ी ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने फोन से pan card download करना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button