AndroidApps

कब तक करोगे फोन को पुराने स्टाइल से चार्ज, अपनाओ नया तरीका।

कब तक करोगे फोन को पुराने स्टाइल से चार्ज, अपनाओ नया तरीका।

कितना ही महंगा फोन हो और चाहे कितना ही सस्ता फोन हो चार्ज तो सभी फोन को करना पड़ता है। लेकिन दोस्तों जब हम अपने फोन को चार्जिंग पर लगाने जाते है तो क्यूँ न दोस्तों कुछ ऐसा हो की जो भी आपको फोन चार्जिंग पर लगाते देखे वह चोंक जाए। अब आप यह सोच रहे होंगे की ऐसा क्या हो सकता है, जो सबको चोका दें। जी हाँ दोस्तों आज मे आपको इस पोस्ट मे फोन चार्जिंग का एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ, जो आपको सच मे चोका देगा। तरीके को जाने और समझने के लिए पोस्ट मे बने रहे।

दोस्तों मे बात कर रहा हूँ जब आप अपने फोन को चार्जिंग पर लगाए तो आपको वहाँ एक गजब का एनिमेशन देखने को मिले। लेकिन दोस्तों यह फीचर आपके फोन मे देखने को नहीं मिलता ,इसलिए आपको इस ट्रिक को अपने फोन मे यूज करने के लिए एक Application को डाउनलोड करना होगा।

Application को करना होगा डाउनलोड।  

दोस्तों यूं तो प्ले स्टोर पर चार्जिंग एनिमेशन की हजारों Application अवैलबल है, लेकिन जो Application मे बताने जा रहा हूँ वह आपके लिए बेस्ट है, जिसमे आपको बहुत ही अलग अलग तरह के चार्जिंग एनिमेशन देखने को मिल जाते है, और जो आपके फोन को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते है, तो कॉनसी यह Application है और आप इस Application को नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अब जानते है की यह काम कैसे करता है।

चार्ज एनिमेशन  फोन

Application Name और Work. 

यदि आप भी अपने फोन मे चार्जिंग एनिमेशन को सेट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने फोन मे इस Application को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है-

(Charging Animation)

बेहतर चार्जिंग के लिए आकर्षक बैटरी चार्जिंग स्क्रीन और वास्तविक कूल एनिमेशन ग्राफिक्स प्राप्त करें।

बैटरी चार्ज होने पर एनिमेशन स्क्रीन दिखाता है

मुख्य विशेषताएं:

* कस्टम बैटरी चार्जिंग एनिमेशन सेट करें:
– स्क्रीन पर एनिमेशन चलाने के लिए चार्जिंग एनिमेशन चालू करें।
– कूल चार्जिंग एनिमेशन से अधिक में से चुनें।
– घड़ी दिखाएँ
– सामग्री डिजाइन
– प्रयोग करने में आसान

* बैटरी चार्जिंग स्क्रीन को अनुकूलित करें:
– जब आप फोन चार्ज करते हैं तो अनुकूलित चार्जिंग एनीमेशन स्क्रीन चलाने के लिए सेवा सेट करें।
– चार्जिंग स्क्रीन की थीम चुनें।

एक पूर्ण बैटरी चार्जिंग स्क्रीन और बैटरी एनीमेशन ऐप जो आपको फ़ोन चार्ज करते समय चार्जिंग स्क्रीन का एक नया रूप देने में मदद करेगा।

  Download App

कैसे करे इस्तेमाल। 

सबसे पहले तो आपको इस Application को अपने फोन मे डाउनलोड करना होगा।

कुछ बेसिक सी पर्मिशन देने के बाद जस्ट आपको ओपन करना होगा।

इसके बाद आपके सामने इस App मे दिए गए सभी चार्जिंग एनिमेशन आपको देखने को मिल जाएंगे ।

अब जो भी आपकी पसंद का आप अपने फोन को चार्ज करते टाइम चार्जिंग एनिमेशन लगाना चाहते है वह आप लगा सकते है।

इस App मे आपको ऐड बी देखने को मिल सकते है लेकिन यह काम जबरदस्त करती है।

यह था तरीका। 

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप इस Application की हेल्प से बड़ी ही आसानी से तरह तरह के चार्जिंग एनिमेशन लगा सकते है, और अपने फोन को मस्त बना सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button