AndroidGamesTips & Tricks

Zig-Zag Movement One Tap Headshot Trick Free Fire in Hindi.

Zig-Zag Movement One Tap Headshot Trick Free Fire in Hindi.

यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है की आप भी Free Fire खेलते है और Zig-Zag Movement one tap Headshot Trick को सीखना चाहते है यदि ऐसा है तो आप सही जगह पर है, आज मे आपको इस पोस्ट मे स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ की Free Fire me zig-zag headshot कैसे लगाए या Zig-Zag Movement one tap Headshot Trick in hindi तो चलिए जानते है।

Zig-Zag Movement कैसे करे। 

दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते है की zig-zag movement कैसे करे तो मे आपको इसके बारे मे थोड़ी जानकारी देना चाहता हूँ। जब आपके सामने कोई एनिमी आता है तो आप सीधे न जाकर थोड़ा राइट फिर लेफ्ट अपने character को चलाते है यही zig-zag movement कहलाता है।

जैसे की आपने अभी पढ़ा की Zig-Zag movement को करने मे आपको character को लेफ्ट राइट ले जाना पड़ता है तो सीधी सी बात है की इसमे सबसे बाद जो रोल प्ले कर रहा है वह है आपके फोन की डिस्प्ले क्युकी यदि आपके डिस्प्ले सही से रीस्पान्स नहीं करेगी तो आप Zig-Zag movement one tap headshot नहीं लगा पाओगे।

तो इसके लिए आपको अपने फोन मे कुछ सेटिंग्स करनी होती है तो जानते है कोनसी सेटिंग्स है ये।

zig-zag movement one tap headshot trick

यह जरूरी सेटिंग्स करे Zig-Zag movement one tap headshot लगाने के लिए। 

अपने फोन मे Zig-Zag मूवमेंट को सही तरीके से करने के लिए, नीचे दी गई कुछ सेटिंग आपको फोन मे करनी होगी।

#1- सबसे पहले फोन की settings मे जाए।

#2- अब आपको यहाँ एक सेटिंग देखने को मिलती है Display क्लिक करे।

#3- अब थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करें और Touch sensitivity को ऑन करें।

इस सेटिंग को करने से टच से जुड़ी प्रॉब्लेम का समाधान निकलता है।

#4- अब आपको settings मे जाकर एक सेटिंग को सर्च करना होगा Pointer speed सर्च करें।

#5- अब Pointer speed यदि फोन की स्लो है तो उसे फास्ट पर सेट करें।

#6- अब pointer speed सेटिंग के नीचे ही आपको एक setting देखने को मिलेगी Enhance pointer precision, इस सेटिंग को भी ऑन करें।

इन सभी सेटिंग्स को करने के बाद आप Free Fire मे Zig-Zag Movement one tap headshot trick को सही से यूज कर पाओगे और आपको एक बैटर Performance देखने को मिलेगी।

Tips & Tricks Zig-Zag Movement one tap headshot लगाने के लिए। 

जब आप Zig-Zag Headshot ट्रिक को लगाने जाए तो हमेशा Right side से ही टर्न लें।

Zig-Zag Headshot लगाते टाइम Kelly character का इस्तेमाल करें।

हमेशा अपने Free Fire की General sensitivity को 95-99 के बीच मे सेट करे।

Red Dot की सेटिंग को 65 से ऊपर न रखे।

और यदि आप Free Fire मे एक बैटर प्लेयर बनना चाहते है तो हमेशा गेम खेलते टाइम Games थंबस का यूज करे यदि आपके पास इसे अफोर्ड करने के पैसे नहीं है तो पाउडर का इस्तेमाल करे।

अब लगेगा Zig-Zag one tap Headshot. 

तो दोस्तों यदि आप Zig-Zag one tap headshot trick को प्रैक्टिस करते करते थक चुके है और कुछ हासिल नहीं हो रहा तो एक बार इन सभी tips और settings को यूज करके प्रैक्टिस करे , आप Zig-Zag one tap पक्का मार पाओगे। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयो होगी और अब आप Zig-Zag movement one tap headshot trick भी सीख गए होंगे तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button