Android

किसी भी फोन से Call Recording Alert को कैसे हटाए?

Introduction

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है किसी भी फोन से call recording alert को कैसे हटाए? दोस्तों यदि आपके पास एक न्यू स्मार्टफोन है जिसमे की google phone dialer दिया रहता है, तो जरूर आपने किसी की call को record करते टाइम एक बड़ी समस्या का सामना किया होगा और वह है call recording karte time robot की आवाज, जिससे सामने वाले को पता लग जाता है की आपकी कॉल रिकार्ड की जा रही है. तो यदि आप भी इस बड़ी समस्या का समाधान चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है।

call recording alert kaise hataye

किसी भी फोन से Call Recording Alert को कैसे हटाए?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है किसी भी फोन से Call Recording Alert को कैसे हटाए? तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को सिर्फ डाउनलोड करने से काम नहीं चलेगा call record alert को हटाने के लिए इस app मे कुछ सेटिंग करनी होगी जिसे आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसनी से कर सकते है।

बिना call recording alert के किसी की भी कॉल रिकार्ड करे?

1- सबसे पहले फोन मे TTSLexx App को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद इस app को बंद करे।

3- फोन की setting मे जाए।

4- यहाँ आपको Text to speech या text लिखकर सर्च कर देना है।

5- इसके बाद आप यहाँ Text-to-speech के ऑप्शन पर क्लिक करे।

6- अब यहाँ preferred engine की सेटिंग पर क्लिक करे।

7- इसके बाद आपको यहाँ इस app के नाम पर सिलेक्ट कर देना है।

8- इसके बाद आपको फोन की होम स्क्रीन पर आ जाना है।

9- अब आपको अपने फोन dialer का cache clear कर देना है।

10- इसके बाद आप किसी की भी call को बिना रोबोट की आवाज आए रिकार्ड कर सकते है।

  Download App

यह भी पढे—-

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले

कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?

J Touch App क्या है? कैसे यूज करे, बड़े कमाल की app जरूर ट्राइ करे?

अब कर सकेंगे किसी call को भी रिकार्ड बिना रोबोट की आवाज आए?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन पर google की वॉयस को रिमूव कर सकते है और बिना किसी रोबोट की आवाज आए किसी की भी कॉल को रिकार्ड कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल किसी भी फोन से Call Recording Alert को कैसे हटाए? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button