Mobile ReviewSAMSUNG

बजट मे फिट तगड़ा कैमरा, धांसू बैटरी के साथ Samsung Galaxy F13 भारत मे लॉन्च, जाने कीमत?

Introduction:-

Samsung Galaxy F13: जैसा की आप सभी जानते है हर फोन कंपनी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए फोन लाती रहती ही है ऐसे मे Samsung ही कहा पीछे हटने वाला है. आपको बता दे की सैमसंग का नया फोन Samsung Galaxy F13 भारत मे लॉन्च कर दिया है, जिसका फूल रिव्यू आज हम आपको इस पोस्ट मे देंगे. आगे आपको लेख मे बताते है की Samsung Galaxy F13 Gaming Performance कैसी होगी. क्या आपके बजट मे फीट रहेगा. क्या क्या इस फोन की specification होगी और साथ ही बताएंगे यह फोन आपको खरीदना चाहिए या नहीं. आइए जानते है.

Specifications of Samsung Galaxy F13

Samsung Galaxy F13 फोन Android 12 पर आधारित है जिसमे Samsung Exynos 8 Octa 850, Octa core(2 GHz, Quad core + 2 GHz, Quad core) ओर साथ मे 4 GB RAM का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. यदि बात करे इस फोन के Display की तो इस फोन मे आपको 6.6 इंच IPS LCD, 1080x2408px (400 PPI) ओर 60 Hz Refresh rate दिया गया है वही आपको Gorilla Glass 5 Protection दिया गया है.

Camera Setup:-

फोन मे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 MP Wide Angle Primary Camera, 5 MP Ultra-Wide Angle Camera, 2 MP Depth Camera साथ मे LED Flash मोजूद है. कैमरा सेटअप बहुत ही सानदार दिया गया है. वही आपको इसमे 8 MP Wide Angle Lens फ्रन्ट कैमरा मोजूद है जिसमे Full HD 30fps की video recording आप कर सकते है.

Battery Backup:-

यदि बात करे Samsung Galaxy F13 फोन के बैटरी बैकअप की तो इस फोन मे आपको 6000 mAh का बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमे आपको Type-C USB डाटाकैबल और 15W का फास्ट चार्जर दिया गया है. बैटरी और चार्जर की बात करे तो यह फोन बहुत ही धांसू अंदाज मे पेश किया गया है.

Samsung Galaxy F13

Gaming Performance of Samsung Galaxy F13:-

अब यदि दोस्तों आप इस फोन को खरीदने के बाद PUBG, Free Fire, BGMI जैसे गेम्स खेलने का मन बना रहे है तो हम आपको बता दे की इस फोन मे आप यह सभी गेम्स High Graphics पर नहीं खेल सकते है. इस फोन को आप Photography, multitasking, या फिर छोटे मोटे गेम्स खेलने के लिए ले सकते है. इस फोन मे वैसे आप खेल तो सभी गेम्स सकते है लेकिन जैसा की हमने आपको कहा आप High Graphics मे नहीं खेल सकते है.

Samsung Galaxy F13 Price

अब यदि दोस्तों बात करे इस फोन के प्राइज़ की तो यह आपको 2 वेरिएन्ट के साथ अलग-अलग प्राइज़ रेट मे देखने को मिलता है. यदि आप इस फोन को 4GB RAM + 64GB Storage के साथ खरीदना चाहते है तो यह फोन आपको 11,999 रुपए की कीमत मे मिलता है. और यदि आप इस फोन को 4GB RAM +128GB Storage के साथ खरीदना चाहते है तो यह फोन आपको 12,999 रुपए की कीमत मे देखने को मिल जाता है.

ये भी पढे— 

Redmi Note 11 Pro+ 5G Review

Samsung Galaxy S21 FE 5G Full Review in Hindi

Realme 9 5G speed edition review in hindi

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे Samsung Galaxy F13 फोन का रिव्यू हिन्दी मे बताया है इस फोन की खमिया और अच्छाई आपको पूरी सच्चाई से बताई है. यदि अप अभी एक बजट फोन खरीदना चाहते है और करीब करीब आपको सब कुछ अच्छा चाहिए तो ये फोन आपके लिए एक बेस्ट विकल्प होगा. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसे ही मोबाईल रिव्यू हिन्दी मे पढ़ने के लिए आते रहिएगा.

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button