Internet

How to Download Ayushman Card Online | Ayushman Card Download kaise kare online 2023

Ayushman Card, Download Ayushman Card, Download Ayushman Card Online, Ayushman Card Download

Introduction:-

How to Download Ayushman Card Online: जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की भारत सरकार ने हाल ही मे आयुष्मान कार्ड योजना को चलाया था जिसके तहत आप यदि किसी बीमारी से ग्रहस्त हो जाते है तो आपको 5 लाख तक का मुफ़्त इलाज मिलेगा, यह एक तरह से बीमा ही है जो आपके बहुत जादा काम आता है. खेर यह बात तो आप सभी जानते है लेकिन हम आज आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है की आप खुद अपने ‘Ayushman Card Download kaise kare online ‘ या ‘How to Download Ayushman Card Online’ यदि आप भी अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. हम आपको इस पोस्ट फोन और लैपटॉप दोनों से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना बताएंगे, आइए शुरू करते है।

आधार कार्ड मे पता चेंज कैसे करे

Ayushman Card Download kaise kare online

अब यदि दोस्तों आपको भी नही पता की ‘Ayushman Card Download kaise kare online’ या ‘How to Download Ayushman Card Online’ तो हम आपको बता दे की सरकार ने अब सब कुछ ऑनलाइन कर दिया है ऐसे मे अब आयुष्मान कार्ड धारक अपने कार्ड को अपने डिवाइस की मदद से डाउनलोड कर सकता है एक पीडीएफ़ के रूप मे उसे सहज कर रख सकता है. लेकिन सवाल यह उठता है कैसे, तो खबराये नही आज हम आपको बहुत ही आसान स्टेप्स मे आपको समझाएंगे की कैसे आप अपने आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। चलिए पहले आपको बताते है आप लैपटॉप से अपना आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगे।

How to Download Ayushman Card Online | Ayushman Card Download kaise kare online 2023

राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

लैपटॉप से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

यदि दोस्तों आपके पास एक लैपटॉप या कंप्युटर है और आप उसकी मदद से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले आपको bis.pmjay.gov.in की वेबसाईट पर जाना होगा- Click Here 

2- अब आपको यहाँ पर Ayushman Card Download का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

step1 Download Ayushman Card Online

3- इसके बाद आपको यहाँ पर आधार कार्ड पर टिक करना है।

step 2 Download Ayushman Card Online

4- इसके बाद यहाँ Scheme पर PMJAY चुने।

5- नीचे अपना State चुने।

6- अब आपण आधार कार्ड नंबर डरे और Generate otp पर क्लिक करे।

step 3 Download Ayushman Card Online

7- अब आपके आधार लिंक नंबर पर एक OTP आएगा, यहाँ पर डाले।

8- अब आपको यहाँ पर Download Ayushman card पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड एक पीडीएफ़ के रूप मे आपके लैपटॉप पर डाउनलोड हो जाएगा. तो कुछ इस तरह से आप अपने लैपटॉप या कंप्युटर से आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. अब यदि आपके पास अपना एक मोबाईल फोन है तो आप उससे भी अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है, चलिए आपको प्रोसेस बताते है।

फोन से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

यदि दोस्तों आपके पास फोन है और आप अपने फोन से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे फोन पर bis.pmjay.gov.in की वेबसाईट पर जाना होगा- Click Here 

2- इसके बाद आपको यहाँ ऊपर राइट साइड 3 लाइन मिलती है, क्लिक करे।

step 1 Ayushman Card Download

3- अब यहाँ आपको Download Ayushaman card का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

step 2 Ayushman Card Download

4- अब आपको यहाँ पर आधार कार्ड पर क्लिक करना है, करे।

step 3 Ayushman Card Download

5- इसके बाद यहाँ Scheme पर PMJAY चुने।

step 4 Ayushman Card Download

6- नीचे अपना State चुने।

7- अब आपण आधार कार्ड नंबर डरे और Generate otp पर क्लिक करे।

8- अब आपके आधार लिंक नंबर पर एक OTP आएगा, यहाँ पर डाले।

9- अब आपको यहाँ पर Download Ayushman card पर क्लिक कर देना है।

तो कुछ इस तरह से आप अपने फोन पर ही अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना बताया है. आप अपने आयुष्मान कार्ड को अपने फोन और लैपटॉप दोनों से डाउनलोड कर सकते है जिनके आसान स्टेप्स हमने आपको बताए है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी और अब आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना भी सिख गये है तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है, तो मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button