News

World Brain Tumor Day 2022: बच्चों को भी हो सकता है ब्रैन ट्यूमर,जाने पूरी जानकारी?

Introduction:-

World Brain Tumor Day 2022:- नमस्कार दोस्तों हम आपका इस पोस्ट मे स्वागत करते है. सबसे पहले हम आपको बता दे की आज याने की 8 जून 2022 को “World Brain Tumor Day” है. अब यदि आप नहीं जानते है की “World Brain Tumor Day kya hota hai” , World Brain Tumor Day क्यूँ मनाया जाता है या फिर जानना चाहते है World Brain Tumor Day का इतिहास तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे World Brain Tumor Day की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Brain Tumor kya hota hai ( What is Brain Tumor in hindi)

अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता की “Brain Tumor kya hota hai” या “What is Brain Tumor in Hindi” तो हम आपको बता दे की ट्यूमर एक तरह का गांठ या असामान्य रूप से कोशिकाओं की वृद्धि है. मानव शरीर में मुख्य रूप से दो तरह के ट्यूमर्स होते हैं, बिनाइन और मैलिग्नेंट. यदि ट्यूमर में कोशिकाएं सामान्य हैं, तो यह बिनाइन ट्यूमर है. संभवत: बिनाइन ट्यूमर तब होता है, जब अंदर ही अंदर कुछ गलत होता है, जिससे कोशिकाएं बढ़ जाती हैं और गांठ का निर्माण कर देती हैं. यदि कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं, तो वे कैंसर कोशिकाएं हैं, जो बेहद घातक हो सकता है. यह ट्यूमर मैलिग्नेंट होते हैं. ब्रेन ट्यूमर की शुरुआत तब होती है, जब मस्तिष्क के किसी भी हिस्से में असामान्य कोशिकाएं उत्पन्न होने लगती हैं. यह ट्यूमर नॉन-कैंसर युक्त और  कैंसर युक्त हो सकते हैं.

World Brain Tumor Day 2022

Brain Tumor Day 8 June को क्यूँ मनाया जाता है

यदि दोस्तों आपको नहीं पता की World Brain Tumor 8 june को क्यूँ मनाया जाता है और इसकी शुरुवात कब की गई थी तो हम आपको अब यह जानकारी देने जा रहे है. World Brain Tumor Day को दुनिया भर में 8 जून को मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य है ब्रेन ट्यूमर के बारे में लोगों को जागरूक करना. इस दिन कई कैंपेन, कार्यक्रम, रैलियों के जरिए लोगों को ब्रेन ट्यूमर के रिस्क, इसके लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाती है. जिन लोगों को यह बीमारी है और जो अपना इलाज नहीं करा सकते, उनकी मदद करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है.

‘विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस’ को जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन (एक नॉनप्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा वर्ष 2000 में पहली बार आम जनता में ब्रेन ट्यूमर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिन की शुरुआत की गई थी. यह संगठन वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य पेशेवरों के अलावा ब्रेन ट्यूमर के मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को भी सहायता प्रदान करता है.

Brain Tumor के लक्षण

ब्रैन ट्यूमर के लक्षण उसके भाग पर निर्भर करते है की वह किस हिस्से मे मोजूद है सिर के अंदर जितना दबाव महेसुस होता है लक्षण भी उसी के अनुसार दिखते है.

ट्यूमर जब बढ़ता है, तो यह नॉर्मल ब्रेन को नुकसान पहुंचाने लगता है और मस्तिष्क में द्रव के प्रवाह को बाधित कर सकता है. इसे बढ़ा हुआ इंट्राक्रेनियल दबाव कहते हैं. इस वजह से बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के निम्न लक्षण नज़र आ सकते हैं-

1- सुबह में अक्सर सिरदर्द होना

2- सुबह में उल्टी होना या बीमार महसूस करना

3-दौरा पड़ना

4-चिड़चिड़ा महसूस करना

5-रोजमर्रा की चीजों के प्रति रुचि कम होना

6-आंखों से संबंधित समस्या होना

7-आंखों का मवूमेंट असामान्य होना

8-धुंधलापन या दोहरी दृष्टि

9-जल्दी थकान महसूस करना

10-बिना कारण अधिक नींद आना

11-भ्रम, याद्दाश्त संबंधित समस्या

12-सुनाई देने में समस्या

13-संतुलन बनाने, चलने में परेशानी होना

14-शरीर के एक तरफ कमजोरी महसूस होना

15-व्यवहार में बदलाव

यह भी पढे-

World Environment Day क्या है कब मनाया जाता है ?

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे World Brain Tumor Day की जानकारी देने की कोशिश की है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर से बताए और आपको बता दे की यह बीमारी बहुत ही भयानक साबित हो सकती है. हमने आपको जो बताया है वह इस बीमारी को जानने के लिए अधिक नहीं है लेकिन हाँ आप इस पोस्ट से इस बीमारी के बारे मे हल्का फुल्का जान सकते है. यदि आपको इस बीमारी के बारे मे और भी अच्छे तरीके से जानना और समझना है तो आप हमे कमेन्ट करे हम इस टॉपिक पर एक अच्छी पोस्ट रेडी करने की कोशिश जरूर करेंगे. अभी के लिए बस इतना ही मिलती है एक और नई अपडेट के साथ तब तक सुकक्षित रहिए सावधान रहिए “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button