News

RBI Monetary Policy Update: लोन ग्राहकों को झटका, महंगा होगा लोन, बढ़ेगी EMI, जाने पूरी जानकारी?

Introduction:-

RBI Monetary Policy Update:- आपको बता दे की RBI Monetary Policy Update के मुताबिक अब रेपो रेट के बढ़ा दिया गया है जिससे की लोन लेने वाले ग्रहाकों को एक बड़ा झटका लगा है. आज हम आपको इस पोस्ट मे RBI Monetary Policy Update के बारे मे डिटेल्स मे बताएंगे और साथ ही बताएंगे की अब रेपो रेट कितना बढ़ा और क्या-क्या बदलाव किये गए इस RBI Monetary Policy Update मे, तो जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

RBI Monetary Policy Update 2022

भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India ) की पिछली Monetary Policy कमेटी की बेठक मे नीतिगत दर बढ़ाने का फैसला लिया गया था, और अब RBI के गवर्नर Shaktikanta Das ने Monetary Policy कमेटी के फैसलों की घोषणा की है जिसमे रेपो रेट को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. गवर्नर Shaktikanta Das ने बताया की बेंचमार्क ब्याज 50 BPS बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दी गई है. जैसा की आप सबही जानते है की रूस और यूक्रेन मे युद्ध चल रहा है तो ऐसे मे लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच केन्द्रीय बैंक को कई चुनोतीयों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते MSF Rate 5.15 फीसदी और SDF Rate 4.65 फीसदी हो गई है।

RBI Monetary Policy Update

पहले कितनी EMI देते थे और अब कितनी देनी होगी?

यदि आपने भी बैंक से कोई लोन लिया है या फिर लेने का मन बना रहे है तो आपके लिए यह खबर एक बड़ा झटका साबित ही सकती है क्युकी अब आपको लोन EMI मे कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे जो की आप नीचे डिटेल्स मे जान सकते है.

Repo Rate बढ़ने से पहले EMI 

लोन अमाउंट: 30 लाख रुपए

लोन टेन्‍योर: 20 साल

ब्‍याज दर: 7.35% सालाना

EMI: 23,893 रुपए

कुल टेन्‍योर में ब्‍याज: 2,734,412 रुपए

कुल पेमेंट: 5,734,412 रुपए

Repo Rate 0.50% बढ़ने के बाद संभावित EMI

लोन अमाउंट: 30 लाख रुपए

लोन टेन्‍योर: 20 साल

ब्‍याज दर: 7.85% सालाना (0.50% बढ़ने के बाद संभावित ब्‍याज)

EMI: 24,814 रुपए

कुल टेन्‍योर में ब्‍याज: 2,955,328 रुपए

कुल पेमेंट: 5,955,328 रुपए

RBI Monetary Policy Announcments

यदि बात करे RBI Monetary Policy Announcments की तो आप इन्हे नीचे डिटेल्स मे पढ़ सकते है।

1- Repo Rate में 0.50% की बढ़ोतरी

2- रिवर्स Repo और CRR में कोई बदलाव नहीं किया गया

3- Policy में Accommodative शब्द का इस्तेमाल नहीं , Accommodative stance को हटाने पे रहेगा फोकस

4- ग्रामीण मांग में धीरे-धीरे सुधार जारी किया जाएगा, शहरी मांग में सुधार देखने को मिल रहा है

5- अगले तीन तिमाही तक महंगाई 6% से ऊपर हो सकती है

6- FY23 में महंगाई का अनुमान 5.7% से बढ़ाकर 6.7% किया जा रहा है

7- FY23 के GDP में कोई बदलाव नहीं है

8- FY23 में क्षमता इस्तेमाल में बढ़ोतरी की उम्मीद है

9- को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए अहम फैसले लिए गए ~ को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए हाउसिंग लोन लिमिट 100% बढ़ाई गई ~ ग्रामीण को-ऑपरेटिव बैंक भी रियल एस्टेट को दे सकेंगे लोन

10- RuPay Credit Card भी UPI प्लैटफॉर्म से जुड़ सकेंगे अब

यह भी पढे– बच्चों को भी हो सकता है ब्रैन ट्यूमर,जाने पूरी जानकारी?

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे “RBI Monetary Policy Update” के बारे मे बताया है जोकी आपको जान लेना बहुत ही जरूरी है यदि आप किसी भी तरह का बैंक से लोन लेते है तो अब आपको पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा ब्याज और EMI देनी होगी, जैसा की आप ऊपर डिटेल्स मे जान सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट थोड़ी इन्फॉर्मटिव लगी होगी तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए. अभी के लिए बस इतना ही मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक सुरक्षित रहिए सावधान रहिए “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button