बाड़मेर लोकसभा सीट
इस साल 2024 के इलेक्शन में बाड़मेर लोकसभा सीट बहुत ही चर्चा में है क्योंकि इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम को एक युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी टक्कर दे रहे हैं।
गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट ‘सुपर हॉट’ सीट बनी हुई है। त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी इस सीट पर तीनों ही प्रत्याशियों की स्थिति मजबूत है।
मगर फिर भी निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के नामांकन पत्र पर भीड़ देखकर यह कयास लगाई जा रहे हैं कि यह सीट निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में जाती दिख रही है रविंद्र सिंह भाटी की स्थिति स्थिति पर मजबूत नजर आर ही है।
कैलाश चौधरी ने रविंद्र सिंह भाटी को लेकर कही बड़ी बात
राजस्थान के बाड़मेर में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है. बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने दावा किया कि चुनाव एक तरफा बीजेपी के पक्ष में है. पिछली बार भी जब चुनाव हुआ था, तब भी उन्होंने आराम से चुनाव लड़ा था।
इस त्रिकोणीय चुनाव को लेकर जब कैलाश चौधरी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि रविंद्र भाटी को मनाने को लेकर उनसे बात हुई थी, वह मान भी गए थे, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया. हालांकि, यह उनका निर्णय है, इस पर प्रश्नचिन्ह लगाना ठीक नहीं. उन्होंने कहा,’किसी की महत्वाकांक्षा ज्यादा किसी की कम होती है. कोई मानता है कोई नहीं मानता है।