Internet

Amazon Prime Free Me Kaise Chalaye | How to use free Amazon Prime in hindi

Introduction

Amazon Prime Free Me Kaise Chalaye:- नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करता हूँ आप सब ठीक होंगे. दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है की “Amazon Prime Free Me Kaise Chalaye” या “How to use free Amazon Prime in hindi” तो यदि आप भी Amazon prime को फ्री मे यूज करना चाहते है तो उसके लिए आज हम आपको इस पोस्ट मे 3 तरीके बताने वाले है जिससे आप Amazon prime Membership भी फ्री मे ले सकते है और Amazon prime का फ्री मे मजा लूट सकते है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Amazon Prime Video Kya Hai

यदि दोस्तों आपको नहीं पता की “Amazon Prime Video kya hai” या What is Amazon Prime Video in hindi” तो हम आपको बता दे की यह Amazon की Online Video Stream Service है जहाँ पर आपको हजारों की संख्या में Movies, TV Shows, Award-Winning Shows, और Live Events देखने को मिलते है. Prime Video की Premium विशेषताओं में 4K Altra HD, हाई डायनेमिक रेंज (HDR) और अन्य Video Content को Offline देखने के लिए Mobile Download भी शामिल है. New Release Movies और TV Shows, Games और बहुत कुछ के साथ, Prime Video पर सभी के लिए और हर मूड के हिसाब से कुछ न कुछ है।

Amazon Prime Subscription Kya hai

यदि आप भी यही जाना चाहते है की “Amazon Prime Subscription Kya hai” तो हम आपको बता दे की इस Amazon prime video पर कोई Movies, Tv shows, webseries etc. देखने के लिए एक चार्ज निचित किया गया है जो महीने, 6 महीने, 1 साल या इससे भी ज्यादा दिनों के लिए उपलब्ध है और इसके अलग-अलग rate तय किये गए है. सीधे शब्दों मे कहे तो आप यदि Amazon prime video पर कुछ देखना चाहते है तो उसके लिए आपको Amazon prime का subscription लेना होगा।

अब यह थी बात की Amazon Prime Subscription Kya hai, अब बात करते है यदि आप Subscription नहीं लेना चाहते है और “Amazon Prime Free Me Kaise Chalaye” या “How to use free Amazon Prime in hindi” जानना चाहते है तो आज आपको इस पोस्ट मे 3 आसान तरीके बताएंगे जिससे आप Amazon prime video को फ्री मे यूज कर सकते है, आइए जानते है।

Amazon Prime Free Me Kaise Chalaye

Amazon Prime Free Me Kaise Chalaye

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है “Amazon Prime Free Me Kaise Chalaye” तो हम आपको बता दे की Amazon prime video को फ्री मे देखने के लिए हमारे पास आपके लिए 3 तरीके मोजूद है जिन्हे आप एक-एक करके अच्छे से समझे.

अमेज़न प्राइम फ्री मे चलाने का पहला तरीका

यदि आपके पास एक mobile है तो जरूर आप एक सिम कार्ड जरूर यूज करते होंगे, अब इसमे कोई भी कंपनी हो सकती है Airtel, Jio, Vi. अब जब आपके पास सिम कार्ड है तो रिचार्ज भी आपको जरूर ही कराना होता है, लेकिन रिचार्ज करते टाइम आप भूल जाते है या फिर आपको पता नहीं है की आप बड़े रिचार्ज के साथ Amazon prime video आपको फ्री मे दिया जाता है. यदि इस तरह से देखे तो रिचार्ज तो आपको करना ही है लेकिन उसके साथ-साथ आपको प्राइम विडिओ का सब्स्क्रिप्शन भी फ्री मिल जाता है. इस तरह से देखा जाए तो आप रिचार्ज के साथ Amazon prime video को फ्री मे यूज कर सकते है.

यदि आप Airtel का सिम यूज करते है और उसमे आप 108 वाला या फिर 359 वाला प्लान रिचार्ज करते है तो आपको दोनों मे ही 1 मन्थ के लिए amazon prime video फ्री दिया जाता है. इस तरह से ही आपको jio, vi मे भी इस तरह के रिचार्ज offers देखने को मिलते है.

यह भी पढे–

अमेज़न प्राइम फ्री मे चलाने का दूसरा तरीका

अब दोस्तों यदि बात करे अमेज़न प्राइम फ्री मे चलाने के दूसरे तरीके के बारे मे तो यह थोड़ा टेक्निकल है जो आपको ध्यान से करना होगा. जब आप पहली बार prime video मे अपने gmail से login करते है तो आपको 30 दिन का फ्री ट्रायल दिया जाता है जिसकी कुछ शर्ते होती है, इसके लिए आपको अपने debit या cradit कार्ड की डिटेल्स डालनी होती है. इसके बाद आपको free मे 30 दिन का ट्रायल मिल जाता है. लेकिन जैसे ही 30 दिन पूरे होते है तो आपके कार्ड से पैसे काट लिए जाते है. इसलिए हमने आपको कहा था की यह थोड़ा टेक्निकल है, अब इसमे आपको क्या ट्रिक लगानी है वह समझिए.

जब आप 30 दिन के ट्रायल के लिए रेडी हो जाएंगे तो आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको 29 वे दिन इस सब्स्क्रिप्शन को कैन्सल कर देना है जिसके बाद आपका यह सब्स्क्रिप्शन कैन्सल हो जाएगा और आपके कार्ड से पैसे नहीं काटे जाएंगे. इस तरह से आप अलग-अलग gmail id से login करके और लास्ट दिन मे कैन्सल करके amazon prime video को फ्री मे यूज कर सकते है।

अमेज़न प्राइम फ्री मे चलाने का तीसरा तरीका

जैसा की आप सभी जानते है की आए दिन कुछ न कुछ नए-नए ऑफर चलते रहते है जिसमे आपको भारी छूट देखने को मिलती है उन्ही मे से एक Amazon prime Students Membership है जिसके चलते आपको 1 साल का सब्स्क्रिप्शन मात्र 499 मे दिया जाता है जिसमे आपको Amazon video, Amazon Music और फास्ट Delivery दी जाती है. लेकिन इसके लिए आपको पहले Amazon verify करने के लिए आपसे कुछ डिटेल्स लेता है जब वह यह कन्फर्म कर लेता है की आप एक स्टूडेंट्स है तो उसके बाद आपको यह membership दे देता है. इस membership को कैसे ले और क्या प्रोसेस क्या conditions है वह थोड़ा ध्यान देकर समझे और फिर Amazon prime students membership ले.

इस ऑफर से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए हम आपको Amazon की ऑफिसियल साइट पर जाने की सल्हा देते है

Amazon prime Students Membership
Amazon prime Students Membership

तो यदि एक तरह से देखा जाए तो आप मेम्बर सिर्फ amazon के बन रहे है लेकिन amazon prime video आपको फ्री मे दिया जा रहा है तो आप कुछ इस तरह से भी प्राइम विडिओ को फ्री मे यूज कर सकते है।

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे Amazon prime video को फ्री मे चलाने के लिए 3 तरीके बताए है जिससे आप न्यू मूवी, वेबसीरीज, टीवी शोज का मजा फ्री मे ले सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आप “Amazon Prime Free Me Kaise Chalaye” भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button